April 19, 2024

सात समुन्द पार दुबई मैं होगा उत्तराखंडी गीतों का धमाल

उत्तराखंड  ( आखरीआंखउत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ दुबई द्वारा एक बार फिर उत्तराखंड कल्चरल म्यूजिकल नाइट होने जा रही हैं जिस मैं उत्तराखंड के सुपरस्टार लोक गायक ललित मोहन जोशी जी सुर कोकिला मीना राना जी रमेश बाबू गोस्वमी जी म्यूजिक डायरेक्टर संजय कुमोला जी एंड टीम जा रही हैं उत्तराखंड एसोसिएशन के शस्थापक श्री देवन्द सिंग कोरंगा जी है जिन्होंने यह एसोसिएशन बनायी वह जिला बागेश्वर लौबांज गांव के रहने वाले हैं अभी मुम्बई मैं रहते हैं हर साल अपने पहाड़ आते जाते रहते है 2001 से ही उन्होंने सोच लिया था दुबई में भी हमारी संस्कृति को आगे लेकर जाना है और 2003 मैं उन्होंने इस कि घोषणा कर दी और इस शुभ अवसर पर श्री सतपाल महाराज जी भी उनके साथ मैजूद थे हर साल वे यह प्रोग्राम करते हैं उनका उद्देश्य केवल अपनी संस्कृति अपनी बोली भासा को जीवित रखना है उन के इस नेक काम मैं उन की टीम हमेशा उन के साथ खड़ी रहती हैं देवेन्द्र सिंह कोरंगा जी संजय थापा जी बसन्त तिवारी जी नवीन जोशी जी भैरब पन्त जी ईस्वर काण्डपाल जी रमेश जोशी जी पूरन नगरकोटी जी रवि चन्दोला जी भूपेंद्र हुलेरिया जी पूरन नयाल जी गोविन्द फड़तियाल जी गम्भीर भण्डारी जी शंकर साह जी कुशल बिष्ट जी इन सब का एक ही उद्देश्य है अपनी संस्कृति अपनी बोली भासा को दुबई में भी जीवित रखना है बसन्त तिवारी जी भी लौबांज गाँव के ही रहने वाले हैं उन्होंने हम को जानकारी दी कि 15 फ़रवरी शुक्रवार के दिन ठीक 4 .30 बजे इंडीयन कॉन्सलेट हाल बर दुबई मैं प्रोग्राम होने जा रहा है और आप सभी उत्तराखंडी सह परिवार सहित सादर आमंत्रित है