April 25, 2024

एसएसपी अल्मोड़ा ने मादक पदार्थों के तस्करों पर कसी नकेल, एक महिला सहित तीन युवक को 03 लाख 25 हजार के गांजे के साथ किया गिरफ्तार, दो वाहन सीज

एसएसपी अल्मोड़ा ने मादक पदार्थों के तस्करों पर कसी नकेल, एक महिला सहित त

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने युवाओं मे बड़ती नशे की प्रवृत्ति एवं मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने हेतु चैकिंग अभियान में तीव्रता से कार्यवाही करने के निर्देश के परिणामस्वरुप दिनांक- 13.01.2019 को उ0नि0 ललित दिगारी कानि0 लोकेश कानि0 मनमोहन, भूपेन्द्र पाल पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पैसिंया बैण्ड के पास वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UP-16BC-5505 फॉर्च्यूनर व UP-16-AV-6144 स्विफ्ट को चैक किये जाने पर वाहन में सवार अनुज यादव* उम्र-21 वर्ष पुत्र धर्मवीर सिंह यादव निवासी सेक्टर-4 थाना बिसरक नोएडा गौतमबुद्धनगर उ0प्र0 के कब्जे से 10.82 किलोग्राम गांजा प्रवेश कुमार पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार उम्र-29वर्ष पुत्र नानक चन्द्र निवासी सेक्टर 68 बड़ी चौखाड़ी फेज-3 नोएडा उ0प्र0 के कब्जे से 30.861 किलोग्राम गांजा मुकेश घिल्डियाल* उम्र-27वर्ष पुत्र महेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल निवासी ग्राम सीला थाना थलीसैंण राजस्व क्षेत्र सावली जिला पौड़ी गढ़वाल के कब्जे से 15.389 किलोग्राम गांजा कु0 विनिता घिल्डियाल उम्र-25 वर्ष पुत्र महेंद्र प्रसाद घिल्डियाल निवासी ग्राम सीला थाना थलीसैंण राजस्व क्षेत्र सावली जिला पौड़ी के कब्जे से 15.317 किलोग्राम गांजा (कुल 72.387 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत- 3,25,741रु ) बरामद कर थाना सल्ट में मु0अ0सं0- 03/19, धारा- 20/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर किया गया।
थानाध्यक्ष सल्ट श्री हरीश प्रसाद ने बताया कि चारों अभियुक्त उपराईखाल पौड़ी गढ़वाल से दिल्ली गांजा बेचने के लिये ले जा रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गांजा परिवहन कर रहे वाहन को सीज किया गया है।