March 29, 2024

उपनयन संस्कार कार्यक्रम में पहुंची स्वीप टीम


बागेश्वर। स्वीप की टीम निजी आयोजनों में जाकर भी लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रही है। विकास खंड के भेटा गांव में शिक्षक हेम लोहुमी के पुत्र के उपनयन संस्कार में जाकर स्वीप टीम ने लोगों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया। वहां पर ग्रामीणों के बीच महिला चौपाल आयोजित की गई। नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। गांव के सभी लोगों ने मतदान करने का संकल्प लिया। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी उमेश जोशी के नेतृत्व में गोविंद प्रसाद, नीरज पंत, सुरेश खोलिया, अनिल पांडेय, हरीश फर्स्वाण, प्रमोद जोशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर हेम लोहुमी, अनिल लोहुमी, कृपाल लोहुमी तथा दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।