March 29, 2024

गरुड़ में बीएसएनएल सेवा चरमराई

बागेश्वर गरुड़ । तहसील क्षेत्र में बीएसएनएल की संचार सेवा बुरी तरह चरमरा गई है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने शीघ्र संचार व्यवस्था दुरस्त करने की मांग की है। गरुड़ क्षेत्र में दो दिन से बीएसएनएल की सेवा लड़खड़ा गई है।नेटवर्क न होने से मोबाइल खिलौना बनकर रह गए हैं।लोग एक- दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।संचार सेवा धड़ाम होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि आए दिन बीएसएनएल की सेवा का बुरा हाल है।सिग्नल न होने से लोग अन्य कम्पनी के नेटवर्क का प्रयोग करने लगे हैं। उपभोक्ताओ का  कहना है कि उनका बीएसएनएल से अब भरोसा उठ गया है।उन्होंने बताया कि आज ऑनलाइन के समय में उन्हें हमेशा नेटवर्क चाहिए। लेकिन बीएसएनएल की सेवा दो दिन से गायब है। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बीएसएनएल के उच्चाधिकारियों से शीघ्र संचार सेवा दुरस्त करने की मांग है।