March 29, 2024

आपदा राहत देने में सरकार विफल: पिसी तिवारी

बागेश्वर। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि आपदा में राहत और बचाव कार्यों को लेकर प्रदेश सरकार विफल नज़र आ रही है। लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों के अस्थि कलश को लेकर देर रात बागेश्वर पहुंचे केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि ज़िला प्रशासन के नाकारेपन के कारण यहां स्थितियां बहुत ख़राब हो गई। सुंदरढूंगा क्षेत्र में ट्रैकरों को राहत न उपलब्ध करा पाने के लिए ज़िम्मेदार लोगों की पहचान कर सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
तिवारी ने कहा कि कौसानी-गरुड़ के बीच एक पत्थर को कई दिनों से ना हटाने के कारण वहां कई दिनों से ट्रक फंसे हुए थे। वहां प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की मौजूदगी के बावजूद अराजकता का माहौल था। प्रदेश सरकार और प्रशासन के पास इस क्षेत्र से आने-जाने वाले वाहनों का ऐसे क्षेत्रों की स्थिति को लेकर मार्गदर्शन की कोई व्यवस्था विकसित नहीं की गई है। जिस कारण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें अकारण ही कई घंटों और दिनों तक रोक दिया जा रहा है। प्रदेश में इससे पूर्व आपदा की जद में आए सैकड़ों गांवों को वर्षों से आज तक पुनर्वासित नहीं किया गया है जबकि पुनर्वास के लिए जिन जमीनों का उपयोग हो सकता था वहां पर भू-माफियाओं का कब्ज़ा कराया जा रहा है। विकास के नाम पर पर्वतीय क्षेत्रों को अस्थिर करने, यहां भारी निर्माण कर अवैज्ञानिक तरीके से जल विद्युत परियोजनाओं, ऑल वेदर रोड जैसे प्रोजेक्ट की योजना बनाने के जिम्मेदार लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।