March 29, 2024

बेरोजगार युवाओं के लिए आपदा और मुसीबत लेकर आई

बागेश्वर। बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए गत दिनों आई आपदा और मुसीबत लेकर आई है। उन्हें हरिद्वार जाकर प्रवक्ता पदों की मुख्य देना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। किराया आदि बढ़ने से परीक्षा देने और आने में एक अभ्यर्थी को कम से कम पांच से सात हजार रुपया खर्च करना पड़ेगा। पहले से परेशान युवाओं को अब सिर्फ सरकार पर ही उम्मीद टिकी है। यदि सरकार युवाओं के आने-जाने की व्यवस्था नहीं करती तो कई युवा परीक्षा देने से भी वंचित रह सकते हैं।
मालूम हो कि 30 अक्टूबर से हरिद्वार में प्रवक्ता संवर्ग की मुख्य परीक्षा होनी है। पहले यह परीक्षा आठ अक्टूबर से शुरू थी, लेकिन गत दिनों आई आपदा ने युवाओं की परेशानी को और बढ़ा दिया है। बदहाल सड़क को नापकर हरिद्वार पहुंचाना युवाओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इन दिनों बागेश्वर से हल्द्वानी तक का किराया दोगुना हो गया है। जीप संचालक एक हजार, टैक्सी डेढ़ हजार तथा केमू पांच सौ रुपया किराया ले रहा है। जिला मुख्यालय से हरिद्वार पहुंचने तथा लौटने तक एक युवा को कम से कम पांच से सात हजार रुपये खर्च करने पड़ेगे। दूर-दराज से आने वाले युवाओं को पांच से सात सौ रुपया और अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। बेरोजगारी के इस आलम में बढ़ता किराया परिजनों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। युवाओं को अब सराकर पर ही किराया माफ करने का भरोसा है। यदि सरकार ने उनकी पीड़ा नहीं सुनी तो कई युवा परीक्षा देने से भी वंचित रह सकत हैं।