April 20, 2024

देवाल अंतिम गांव वाण पहुंची लोकजात यात्रा, लाटू से होगा मिलन

चमोली। बधाण की नंदा राजराजेश्वरी की लोक जात यात्रा मुंदोली गांव से दिन में लोहाजंग पहुंची जहां पर क्षेत्र के नंदा भक्तों ने पूजा अर्चना कर मां के दर्शन किए। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मां नंदा को सोलह श्रृगांर करवा कर 12 वें पड़ाव अंतिम गांव वाण लाटू धाम के लिए रवाना किया। मां के जयकरों के साथ पूरा क्षेत्र नंदामय बना है। मां नंदा के स्वागत के लिए गांव-गांव में अठवाड़ सेलपाती देव नृत्य व रात्रि मे दुर्गा जागरण किए जा रहे हैं। रविवार को यात्रा जिरजन पड़ाव गैरोली पातल में रात्रि प्रवास करेगी। शनिवार को मां नंदा के आगमन पर लोहाजंग में एक दिवसीय मेला भी लगा। दूरदराज के गांव घेस, बलाड़, पिनाऊ, सूया, बांव धूरा धारकोट , सवाड, आदि के गांव की महिलाएं व पुरुष लोहाजंग पहुंच कर नंदा चबुतरे में मां नंदा के दर्शन किए। महिलाओं ने मां नंदा को नए अनाज का भोग लगाया। साड़ी चुनरी फल फूल चुड़ी मुनड़ी श्रृंगार साम्रगी भेंट की। देर शाम मां नंदा की डोली वाण गांव पहुंची । जहां पर ग्रामीणों ने फूल माला पंचस्वरों के साथ भव्य स्वागत किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष मनसा राम गैड़, राजेन्द्र प्रसाद, मोहन चंद्र, राजेश आदि पुजारियों ने बताया है कि रविवार को मां नंदा को डोला वाण से निरजन पड़ाव गैरोली पातल जाएगा। 13 सितंवर को वेदनी कुंड में नंदा सप्तमी के दिन यात्रा का विधिवत समापन के बाद यात्रा वापस देवराड़ा गांव के लिए लौटेगी।