April 26, 2024

गरुड़ उपजिलाधिकारी ने डंगोली में मारा छापा, 5 लीटर कच्ची शराब के साथ किया दुकानदार गिरफ्तार

बागेश्वर गरुड़   । जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशो के अनुपालन में जनपद में अवैध शराब पर प्रतिबंध व अंकुश लगाने तथा अवैध शराब की तस्करी करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु उपजिलाधिकारी गरूड़ जयवर्धन शर्मा ने तहसीलदार गरुड़ के नेतृत्व में राजस्व पुलिस एवं आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा आज दिनांक 05.08.21 को राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र डंगोली में छतिया क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब की पकड़ हेतु छापेमारी की। छापेमारी में श्री नरेंद्र सिंह पुत्र श्री प्रताप सिंह की दुकान की तलाशी लेने पर दुकान से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। अभियुक्त को मय माल मुक़दमाती कब्जे में लेकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 अंतर्गत मुकदमा पंजिकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। कुछ समय पूर्व राजस्व पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा हाविल्कुलवान, लमचूला आदि क्षेत्रनर्गत भी छापेमारी कर अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी गयी थी।