April 19, 2024

जल जीवन मिशन में जल्द शुरू करे फेज2 कार्य : डीएम

बागेश्वर ।  जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत फेज-2 में करायें जा रहें कार्यो की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन योजना से जुडे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि जल जीवन मिशन भारत सरकार एवं राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के तहत सभी लोगो को घर-घर पेयजल उपलब्ध कराना है, इसके लिए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि उनके अधीन जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे है उन कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता, समबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करते हुए योजना का लाभ आमजनमानस उपलब्ध कराया जाय इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होने निर्देश दिये कि जिन कार्यो की डीपीआर तैयार नहीं हुर्इ है उन कार्यो की डीपीआर शीघ्रता से तैयार करते हुए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए स्वीकृति योजना पर त्वरित गति से निर्माण कार्य शुरू किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 323.35 लाख लागत के कुल 11 प्राक्कलनों को अनुमोदित किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि अनुमोदित योजनाओं पर शीघ्रता से शीघ्र सभी औपचारितायें पूर्ण करते हुए निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करना सुनिश्चित करें। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम सीपीएस गंगवार ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 840 राजस्व गांवों में 432 योजनायें पेयजल निगम के पास, 210 जल संस्थान तथा 198 सिंचार्इ विभाग के पास है, जिसमें प्रस्तावित एकल/बहुल पेयजल योजनाओं की संख्या 395 हैं, जिसमें पेयजल के पास 110, जल संस्थान 181 तथा सिंचार्इ के पास 104 है। वर्तमान तक एकल ग्राम योजना के अनुमोदित प्राक्कलनों की संख्या 79 हैं, जिसमें पेयजल निगम के 28, जल संस्थान 34 तथा सिंचार्इ विभाग खंड की 17 है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, अधि0अभि0 पेयजल निगम सीपीएस गंगवार, जल संस्थान एमके टम्टा, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, सहायक अभियंता जल संस्थान सी0एस0देवडी, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।