April 19, 2024

डीएम ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक -7अगस्त तक हर हाल में लगा लें कोविड का पहला टीका

बागेश्वर। स्वास्थ्य महकमे ने अब कोविड 19 के शत प्रतिशत टीकाकरण को कमर कस ली है। छूटे हुए लोगों से अपील की जा रही है कि 7 अगस्त तक अनिवार्य रुप से कोविड 19 की पहला टीका लगा लें। रविवार को डीएम विनीत कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक की। कोविड 19 के प्रथम डोज का टीका लगाने के लिए जो लक्ष्य मिला है उस लक्ष्य को प्राप्त करने करने के लिए यह सुनिश्चत कर लें कि जिन व्यक्तियों को अभी तक प्रथम डोज का टीका नही लग पाया है। उनका अनिवार्य रूप से टीकाकरण करना सुनश्चित करें। हर-हाल में सात अगस्त सभी को टीके लग जाने चाहिए। इसके लिए जो भी आवश्यक तैयारियां व व्यवस्थाएं करनी है वह भी कर लें। इस कार्य में मोबाइल टीमें बढाने की आवश्यकता है, तो उसे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी वैक्सीनेशन कार्य हेतु डाटा एंट्री ऑपरेटरों की आवश्यकता है इसकी डिमांड तत्काल उपलब्ध करा दें।