April 19, 2024

डीएम कार्यालय के बाहर आशाओं का सांकेतिक प्रदर्शन 

पौड़ी। उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन ने न्यूनतम वेतन देने, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने सहित विभिन्न मांगों के हल को लेकर शुक्रवार को डीएम कार्यालय के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान आशाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। आशाओं ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर जल्द समस्याएं हल करने की मांग उठाई। शुक्रवार को विभिन्न ब्लाकों से पौड़ी पहुंची आशा कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया। प्रदर्शन करते हुए यूनियन की संयोजक बीना ध्यानी ने कहा कि पिछले लंबे समय से आशाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, न्यूनतम 21 हजार मानदेय देने, आंगनबाड़ी की तरह अन्य स्कीम वर्कर्स की तरह मासिक मानदेय देने, सेवानिवृत्त होने पर पेंशन देने सहित 12 सूत्रीय मांगों के हल का निराकरण किए जाने की मांग उठाई जा रही है लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे आशाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर जल्द ही समस्याएं हल करने की मांग उठाई। प्रदर्शन करने वालों में दिला देवी, पुष्पा देवी, संगीता, बसंती, विजय, रामेश्वरी, कमला धस्माना, मीना देवी आदि शामिल थे