April 27, 2024

आम जनमानस तक पहुँचे योजनाओं का लाभ : कुमाऊँ कमिश्नर

बागेश्वर ।  राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा विकास योजनाओ के लिए निर्गत की गयी धनराशि को समयसीमा के अंतर्गत व्यय करते हुए स्वीकृत योजनाओ का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, यह बात आयुक्त कुमांऊ मंडल सुशील कुमार ने वीसी के माध्यम से जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित, मनरेगा, जल जीवन मिशन एवं कौशल विकास योजनाओं की मंडल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान कही। इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय नैनीताल में जिलाधिकारी बागेश्वर विनीत कुमार भी वीसी में मौजूद रहे। वीसी के माध्यम आयुक्त कुमांऊ मंडल ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियो को निर्देश दियें कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के लिए स्वीकृत की गयी धनराशि का व्यय शीर्ष प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करे ताकि संचालित हो रही जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ आमजनमानस को समय से उपलब्ध हो सके। उन्होने कहा कि कोविड संक्रमण के कारण जो विकास योजनाये प्रभावित हुर्इ है, उन कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि जिला योजना के अंतर्गत जो भी धनराशि निर्गत की गयी है उस धनराशि को सभी विभाग शीर्ष प्राथमिकता से व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि राज्य योजना के अंतर्गत जिन विभागो के पास वित्तीय वर्ष 01 अप्रैल, 2021 की धनराशि अवशेष है, ऐसे विभाग शीर्ष प्राथमिकता के साथ शेष धनराशि को व्यय करते हुए योजना का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि कोविड महामारी के कारण बाहरी राज्यों एवं जनपदो से कर्इ लोग अपने जनपदों को वापस आये है ऐसे लोगो को स्वरोजगार से जोडने के लिए सभी अधिकारी अपनी-अपनी योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगो को योजना का लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि कृषि, उद्यानीकरण, मत्स्य, पशुपालन, दुग्ध आदि क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाये है जिसके लिए लोगो को प्रेरित करते हुए योजना से लाभान्वित करे। उन्होने यह भी कहा कि पेयजल का बहुत महत्व है इसके लिए क्षेत्रावासियों को पेयजल की समस्या न हो इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, इसके लिए यह जरूरी है कि जहां पर पेयजल की समस्या है उन क्षेत्रों में शीर्ष प्राथमिकता से जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति कराना सुनिश्ति करें। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन केन्द्र एवं राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है तथा योजना का लाभ सभी को उपलब्ध हो इसके लिए शीघ्रता से शीघ्र कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम पर भी सभी अधिकारियो को विशेष फोकस करने की आवश्यकता है तथा जो विभाग बी एवं डी श्रेणी में चल रहे हैं, वे ए श्रेणी में आने के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होने कहा कि बेरोजगार युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जिसके लिए कौशल विकास के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओ को प्रशिक्षित कराया जाय, ताकि वह अपना रोजगार शुरू कर सकें। जनपद बागेश्वर की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने आयुक्त महोदय को अवगत कराया कि जिला योजना के अंतर्गत अनुमोदित परिव्यय 41 करोड, 67 लाख के सापेक्ष शासन द्वारा 29 करोड, 82 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है, जो धनराशि सभी विभागो को जिलाधिकारी द्वारा अवमुक्त करायी गयी है जिसके तहत 11 करोड की धनराशि व्यय की जा चुकी है। राज्य योजना के अंतर्गत 51 करोड, 37 लाख का परिव्यय के सापेक्ष 39 करोड, 85 लाख की धनराशि आहरित की गयी है, जिसके सापेक्ष 29 करोड की धनराशि व्यय कर लिया गया है शेष धनराशि संबंधित विभागो द्वारा व्यय की जा रही है। उन्होने बताया कि मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत 08 करोड, 85 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 08 करोड, 60 लाख रूपये खर्च कर लिया गया है। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत 29 करोड की धनराशि उपलब्ध हुर्इ है जिसके सापेक्ष 22 करोड, 62 लाख की धनराशि व्यय किया जा चुका है तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत द्वितीय चरण में 55 स्टीमेट के सापेक्ष 45 स्टीमेट पर विधित टेण्डर की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी हैं, तथा जिन पर कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम में 13 मदे ए श्रेणी में है तथा एक मद सी श्रेणी में तथा 08 मद डी श्रेणी में है, जिन्हे ंए श्रेणी में लाने के लिए निर्देशित किया गया है। कौशल विकास कार्यक्रम के तहत जनपद में कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र संचालित है जिसमें लगभग आठ सौ बच्चों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है। वीसी में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, अधि0अभि0 विद्युत भाष्कर पांडे, पेयजल निगम सीपीएस गंगवार, जल संस्थान एमके टम्टा, सिंचार्इ एके जॉन, लोनिवि संजय पांडे, पीएमजीएसवार्इ, अनिल चौधरी,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डॉ0 सुनील कुमार, अधि0अधि0 नगर पालिका राजदेव जायसी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, परियोजना अधिकारी उरेडा रॉकी कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।