March 29, 2024

दर्जनों युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

  
हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा के संयोजन में दर्जनों युवा भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हो गए। शिवालिक नगर स्थित महेश प्रताप राणा के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कांग्रेस में शामिल हुए युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते युवाओं का उससे मोहभंग हो रहा है। केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। महिलाओं के प्रति अत्याचारों में बढ़ोतरी हुई है। परेशान जनता भाजपा को सत्ता से हटाने का मन बना चुकी है। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है। पार्टी में युवाओं को पूरी भागीदारी दी जाएगी। ब्लॉक अध्यक्ष गुलबीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस में ही सभी वर्गो के हित सुरक्षित हैं। अशोक उपाध्याय व सत्येंद्र वर्मा ने कहा कि युवा लगातार कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। महेश प्रताप राणा ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। रोजगार की तलाश में प्रदेश के युवाओं का पलायन बढ़ा है। कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं के हितों को सुरक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर श्रमिक नेता भाई विकास सिंह, मेहर सिंह चीफ साहब, मनीराम बागडी, पीएल कपिल, सीपी सिंह, कमल जीत रोहिल्ला, आकाश बिरला, एए खान, जान मुहम्मद अंसारी, कपिल रोहिल्ला, मोहन राणा, योगेन्द्र राणा, आरएम अस्थाना, यूएन सिंह, एनएसयूआई अध्यक्ष नीतिश कुमार, अमित तेजियान, सुखबीर शास्त्री, डा.सरीन, राजेन्द्र कुमार, सुरेश शर्मा, प्रीतम बर्मन, अखिलेश मिश्रा, ओम मलिक आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालो मे राहुल राय, आर्यन वर्मा, लक्ष्य पटेल, अभिषेक, सोनू, आशिश, राज, दीपक, शिवम, धर्मेन्द्र, आशिश वर्मा, अमित सिंह, सुमित सिंह, हर्षित शर्मा, अभिषेक रावत, चन्दन, सौरभ, सुमित, सूरज, विकास, विशाल ,राजकुमार, शुभम सैनी, विशाल गौड, सुरेश, आदित्य, बंटी भारतीय, अविनाश कुमार, शंकर, दुर्गेश, रिकू, धर्मेन्द्र गुप्ता, विकास कुमार, विनित सिंह, मुकेश, सुरेन्द्र, विशाल, दिव्यम, मुकुल, जैदी, मोहित, हैरी शर्मा, हर्ष शर्मा, सागर गडरिया, शुभम पाठक, सायन कुमार, राघव, वंश ठाकुर, आकाश कुमार, अरूण कुमार, अनिल शर्मा, अंकुश कुमार, दीपू कुमार, शिवम शुक्ला, रिषभ, राजेन्द्र कुमार, मोनटू, अभिषेक कश्यप, अखंड सिंह, रवि कुमार, युवराज सिंह, सतीश यादव, गुरमीत सिंह, सुनील यादव, अमन तिवारी, विरेन्द्र, नवीन कुमार, विनोद सिंह, बिजेंद्र सिंह, राम प्रसाद, रत्न यादव, मैनपाल, मुकुंद, मंजीत सिंह, ललित कुमार, संतोष कुमार, राजीव रंजन, रघुवीर सिंह, महेंद्र सिंह, पंकज कुमार, सोहन सिंह, सुखबीर यादव, विक्रम सिंह, दिनेश कुमार,,संदीप कुमार, राम कुमार, नीरज कुमार, रंजीत कुमार, मनोज कुमार, मनमोहन सिंह, राजकुमार, सिद्धांत, मनीष, गोपाल सिंह, अंकुश त्यागी, तेजेन्द्र, मानव, नरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।