April 19, 2024

डंडी में बिठाकर पहुंचाया बीमार वृद्धा को अस्पताल  -स्वीकृत खांकरा-भूमरागढ़-पौड़ीखाल मोटरमार्ग पर शिलान्यास के बावजूद नहीं हुआ निर्माण कार्य

रुद्रप्रयाग। बछणस्यूं क्षेत्र की ग्राम पंचायत बंगोली और निषणी को जोडऩे के लिए स्वीकृत खांकरा-भूमरागढ़-पौड़ीखाल मोटरमार्ग पर शिलान्यास के बावजूद निर्माण कार्य नहीं हुआ है। गांव के लोगों के समुख परेशानी इस कदर बढ़ गई है कि मोटर मार्ग न होने से बीमार लोगों को डंडी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है। बछणस्यूं क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंगोली के पणधारा निवासी 80 वर्षीय सोबती देवी की तबीयत खराब है। कुछ दिन पहले भी उसे डंडी में बिठाकर अस्पताल लाया गया जबकि शनिवार को भी उनकी तबीयत बिगडऩे पर ग्रामीणों ने डंडी में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां श्रीनगर से उन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया। इस बीच ग्रामीणों ने विधायक के प्रति भी आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। उधर, गांव में जब भी कोई बीमार होता है तो उसे, चारपाई और डंडी में बिठाकर अस्पताल ले जाया रहा है। लोनिवि के मुताबिक भूमरागढ़-पौड़ीखाल सड़क की पुनरीक्षित स्वीकृति फरवरी 2021 में मिल गई थी। लोनिवि का कहना है कि तकनीकी स्वीकृति अभी तक नहीं मिली है। ग्रामीणों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने 25 जून 2021 से सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही थी। इस सड़क से बंगोली और निषणी ग्राम पंचायत के करीब दस गांवों को लाभ मिलना है।