March 29, 2024

सख्त भू कानून लागू करने की मांग 

हरिद्वार। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति द्वारा उत्तराखंड भू कानून के समर्थन में शिवालिक नगर चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर सत भू कानून लागू करने की मांग की गई। उत्तराखंड सरकार से प्राथमिकता के साथ जल्द वर्तमान भू कानून की धाराओं में परिवर्तन कर, हिमाचल प्रदेश, जमू कश्मीर और सिक्किम मॉडल की तरह सत भू-कानून लागू करने की मांग की। संस्था की अध्यक्ष सुमन पंत व सचिव कैलाश भंडारी ने कहा कि देवभूमि की संस्कृति जल, जंगल और जमीन को सुरक्षित रखने के लिए शीघ्र भू कानून लागू किये जाने की आवश्यकता है। इस दौरान अमित भट्ट, रविंद्र उनियाल, रितेश गौड़, दीपा जोशी, तेजपाल सिंह नेगी, जसवंत सिंह बिष्ट, एसपी बोठियाल, सुजान सिंह बिष्ट, चंद्र बुटोला, दीपक नोटियाल, केदारसिंह रावत, राहुल जोशी, महावीर गुसाईं, एनएस भंडारी, उत्तम सिंह भंडारी, जेएस भंडारी, रुक्म सिंह, बीपी काला शामिल रहे।