March 29, 2024

कोरोना काल मे नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध बागेश्वर पुलिस अधीक्षक सख्त, 1763900 वसूला जुर्माना, जनमानस को कर रही जागरूक

 

बागेश्वर । श्री अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा बढ़ते हुए कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु आमजनमानस को जागरूक किये जाने, लोगों को फेस मास्क वितरित किये जाने व नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने तथा आम जनमानस की हर सम्भव सहायता किये जाने के सम्बन्ध में समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।*

*उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के क्षेत्राधिकारी बागेश्वर/कपकोट एवं समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु आम जनमानस को व्यापक रूप से जागरूक किये जाने के साथ-साथ लोगों को फेस मास्क व अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही है। वहीं कोविड गाइडलाइन/अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।*

कोविड संक्रमण के दूसरी लहर के दौरान जनपद पुलिस द्वारा संक्रमण के रोकथाम हेतु आम जनमानस में कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराये जाने के साथ- साथ नियमों का उल्लंघन करने पर सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध उचित कार्यवाही भी की गई।
*साथ ही “मिशन हौसला” अभियान के अंतर्गत जनपद पुलिस द्वारा आम जनमानस को दवाईयां, राशन व वाहन सुविधा आदि प्रदान कर सहायता पहुंचाई गई।*

*संक्रमण के दूसरी लहर के दौरान जनपद पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्यवाही का विवरणः-*
1- कोविड गाइडलाइन व अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर जनपद पुलिस द्वारा *आपदा प्रबन्धन एवं 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए लोगों के विरूद्ध कुल- 13 मुकदमे पंजीकृत* किये गये।
2- इस दौरान जनपद पुलिस द्वारा *सोशल डिस्टेंसिंग* का पालन ना किये जाने पर *कुल- 4595 व्यक्तियों का चालान कर कुल- 4,77,300/- रूपये का संयोजन शुल्क* वसूला गया तथा *फेस मास्क* का प्रयोग ना करने पर *कुल- 2039 व्यक्तियों का चालान कर कुल- 4,53,100/- रूपये का संयोजन शुल्क* वसूला गया।
3- संक्रमण के दूसरी लहर के दौरान यातायात नियमों एवं अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर जनपद पुलिस द्वारा *मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कुल- 1911 व्यक्तियों चालान कर कुल- 8,33,500/- रूपये का संयोजन शुल्क वसूला गया तथा 26 वाहन सीज किये गये।*
4- संक्रमण के दौरान व्यापक रूप से जनपद पुलिस द्वारा आमजनमानस को जागरूक किये जाने के साथ-साथ लोगों को *कुल- 11841 फेस मास्क* वितरित किये गये।
5- जनपद पुलिस के कोविड कन्ट्रोल रूम न0- 9411112983 व थाना/हैल्पलाइन न0- 112 पर *मिशन हौसला* अभियान के तहत सहायता/अन्य सम्बन्ध में अब तक लोगों की *”42 काॅल”* प्राप्त हुई। जिनमें जनपद पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्हें उचित सहायता प्रदान की गई। *”मिशन हौसला”* अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा कुल- 46 लोगों को दवाइयां वितरित की गई व 08 लोगों को एम्बुलेंस/सरकारी वाहन के माध्यम से चिकित्सालय/घर पहुंचाया गया तथा 12 लोगों को राशन सामग्री प्रदान किये जाने के साथ-साथ 03 लोगों को कुक्ड फूड/दुध व अन्य सामग्री प्रदान की गई एवं 04 सीनियर सिटीजन को उचित सहायता प्रदान की गई। इस दौरान जनपद में कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर जनपद पुलिस द्वारा कुल- 18 संक्रमित शवों का दाह संस्कार कराया गया।

उत्तराखंड पुलिस का “मिशन हौसला” अभियान लगातार जारी है।