April 25, 2024

फिर एक दिन में 2.59 लाख से ज्यादा नये मरीज मिले, 1,761 की मौत ,-देश में अभी और बढ़ सकता है कोरोना का कहर

नई दिल्ली, । भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर विकराल रूप धारण करती जा रही है। इस बेकाबू कोरोना वायरस के हर दिन नए मामले बढ़ रहे हैं और पिछले तीन दिन से ढाई लाखल से भी ज्यादा मरीद मिल रहे हैं। हालांकि मंगलवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या में सोमवार की तुलना में मामूली कमी आई है। मसलन मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं इस दौरान 1,761 लोगों की संक्रमण से जान चली गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को 2.74 लाख से नए कोरोना मरीज मिले थे और 1,619 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है।
भारत में हो रहीं सबसे ज्यादा मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को आंकड़े के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में  2,59,170 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 1,761 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया, इसी के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 1,80,530 पहुंच गई। महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक एक दिन में मिले नए कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है।
सक्रीय मरीजों में भारत दूसरे नंबर पर
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटों में 1,54,761 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, इसी के साथ देश में अब तक 1,31,08,582 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 20,31,977 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है।
अब तक 12.71 करोड़ लोगों का हुआ टीकाकरण
देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है। इसके तहत 45 साल से ऊपर वालों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। देश में अब तक  12,71,29,113 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। बता दें कि 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को कोविड का टीका लगाया जाएगा।
10 राज्यों से 78.37 फीसदी नए मरीज
बता दें कि सोमवार को 78.37 फीसदी यानी 2.01 लाख से ज्यादा मरीजों की पहचान देश के 10 राज्यों में हुई। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 58,924 संक्रमित पाए गए। उत्तर प्रदेश में 28,211, दिल्ली में 23,686, कर्नाटक में 15,785, केरल में 13,644, छत्तीसगढ़ में 13,834, मध्यप्रदेश में 12,897, तमिलनाडु में 10,941, राजस्थान में 11,967, गुजरात में 11,403 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
26.94 करोड़ लोगों की हुई कोविड जांच
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार को देखते हुए कोरोना की जांच में तेजी लाई गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में सोमवार शाम तक 26,94,14,035 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 15,19,486 नमूनों की जांच कल यानी सोमवार को की गई।