April 25, 2024

सराहनीय कदम :अल्मोड़ा पुलिस ने अबतक 171 खोये मोबाईल लौटाये ,जनता बोली वाह2

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) सुश्री पी0 रेणुका देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद वासियों के मोबाईल फोन खोने से पीड़ित व्यक्तियों की परेशानियों को हल करने एवं खोये मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु साईबर सेल का गठन किया गया है साईबर सेल के निरन्तर किये जा रहे प्रयासों से वर्ष 2018 में अब तक 171 खोये मोबाईल बरामद करवाकर सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं के सुपुर्द किया गये साईबर सेल प्रभारी श्री हरेन्द्र चौधरी व कानि0 संदीप सिंह कानि0 मोहन बोरा द्वारा ने बताया की माह नवम्बर मे आज तक तक 27 खोये मोबाईल बरामद करवाकर सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं के सुपुर्द किये गये जिनका विवरण निम्न हैं। भीम सिंह फर्त्याल निवासी पोखरखाली अल्मोड़ा फोन- नोकिया 2- हेम पन्त पुत्र गोली दन्या फोन-एमआई 3- शोभा टम्टा निवासी दन्या फोन-नोकिया 4- खीमानन्द पाण्डे पुत्र छोलगांव नैनीताल 5- विद्यांचल प्रसाद नासी अल्मोड़ा फोन- एमआई6- योगेश कुमार टम्टा निवासी पाताल देवी फोन- इन्टैक्स 7- कौशिक बनौला निवासी पुलिस लाईन अल्मोड़ा फो- सेमसंग 8- योगिता निवासी चौखुटिया 9- बलवन्त सिंह निवासी गोलना करड़िया फोन- सैमसंग जे2 10- सत्येन्द्र भोज निवासी आरटीओ कार्यालय अल्मोड़ा एमआई 11- तरन्जुम खान निवासी बाड़ीबगिचा अल्मोड़ा 12- अकबर अहमद निवासी डीडीयूजीके बाजपुर सैमसंग 1-पूरन सिंह कनवाल निवासी जिला कार्यालय फोन- सोनी 14-सोनाली कार्की निवासी खत्याड़ी फोन- लैनोवो 15- राकेश कुमार निवासी दुगालखोला फोन- विवो 16- दिनेश कुमार निवासी कफड़खान कसारदेवी फोन- माईक्रोमैक्स 17-आनन्द सिंह निवासी रैखाली अल्मोड़ा फोन-एचटीसी 18- नवीन चन्द्र जोशी निवासी थाना बाजार फोन- विवो 19-दीक्षा निवासी जोशी टैन्ट हाउस थाना बाजार फोन- एमआई 20- सुमन आर्या निवासी महिला अस्पताल अल्मोड़ा फोन- सेमसंग 21-निर्मल कुमार निवासी भ्यारखोला राजपुरा फोन- कार्बन 22- माया नेगी निवासी रानीखेत रोड द्वाराहाट फोन-इन्टैक्स 23- शिवेन्द्र सिंह निवासी गंगानगर देघाट फोन- लेनेवो 24- संदीप सिंह निवासी गंगोला मौहल्ला फो- ओप्पों 25- सुनिता निवासी गंगानगर देघाट फोन- सेमसंग 26- सचिन शाह निवासी जरुरी बाजार 27- कपील निवासी चांदखेत बाजार चौखुटिया फोन- सेमसंग अपने अपने मोबाईल प्राप्त कर सभी शिकायतकर्ताओं द्वारा खुशी जाहिर करते हुए साईबर सेल अल्मोड़ा टीम का आभार व्यक्त किया।
वही दूसरी घटना में श्री अजय कुमार निवासी शैल पातालदेवी अल्मोड़ा में जो आकाशवाणी अल्मोड़ा में कार्यरत हैं दिनांक 3.11.2018 को एसबीआई अल्मोड़ा बैंक खाते से अज्ञात जालसाजों द्वारा धोखाधड़ी कर मोबाईल फोन से एटीएम नंबर व बैंक खाते की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खाते से 32000रु निकाल लिये जाने की सूचना साईबर सेल अल्मोड़ा को प्रदान की गई, उक्त सूचना पर प्रभारी साईबर सेल व उनकी टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए,मेल व फोन से संबन्धित बैंक अधिकारी व गेटवे के नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया, साईबर सेल प्रभारी अल्मोड़ा ने बताया की श्री अजय कुमार के बैंक खाते में दिनांक 17.11.2018 को 32000 रु0 वापस कराये गये, जिस पर पीड़ित द्वारा साईबर सेल अल्मोड़ा की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।