April 25, 2024

एसडीएम ने किया राजकीय अन्न भंडार व सिमली गैस गोदाम का निरीक्षण  -कई बोरियों में मिला दो से तीन किलो गेहूं और चावल कम

चमोली। प्रभारी उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग वैभव गुप्ता ने गुरुवार को यहां राजकीय अन्न भंडार व सिमली गैस गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान कई बोरियों में दो से तीन किलो गेहूं और चावल कम निकला। इस दौरान रोस्टर और स्टॉक रजिस्टर न होने पर अधिकारियों का जवाब तलब किया। उन्होंने खाद्य पूर्ति निरीक्षक को भंडार में सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। गुरुवार को राजकीय अन्न भंडार परिसर का निरीक्षण ने खाद्य पूर्ति निरीक्षक वीपी ध्यानी से विभिन्न श्रेणी के राशन को अलग-अलग रखने, राशन के बोरों की नाप-तोल कर लेने व देने, भंडार कक्षों में घूम रहे चूहों से होने वाले नुकसान एवं चूहेदानी लगाकर इस समस्या को दूर करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने राशन के बोरों की तोल भी कराई, जिसमें कई बोरों में चावल व गेहूं की तोल दो से तीन किलोग्राम कम पाई गई। इस पर उन्होंने खाद्य निरीक्षक से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर आपूर्तिकर्ता ठेकेदार से इस बाबत भरपाई करने को कहा। इस दौरान खाद्य पूर्ति निरीक्षक बीपी ध्यानी ने कहा अन्न भंडारण कक्ष के पुराने हो चुकी चद्दरों से बरसात में पानी टपकने की समस्या बनी रहती है और अन्न का नुकसान भी पहुंचता है, जबकि आवासीय भवनों का गंदा पानी भी परेशानी का सबब बन जाता है। उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने समस्या को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही भंडारण संबंधी मरमत का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा जाएगा।
अन्न भंडारण के निरीक्षण के उपरांत एसडीएम सिमली पहुंचे और यहां स्थित गैस गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान गैस गोदाम में रोस्टर तैयार नहीं मिलने पर तैनात प्रबंधक से आवश्यक जानकारी लेते हुए भविष्य में इस तरह की लापरवाही न होने की बात कही। साथ ही घरेलू व व्यावसायिक सिलिंडरों का स्टॉक रजिस्ट्रर संबधी विवरण न मिलने व दर्ज स्टाक व वास्तविक स्टॉक में भिन्नता पाए जाने पर पूर्ति निरीक्षक से जानकारी ली। इस मौके पर गैस प्रबंधक रजनी थपलियाल, सिमली गैस गोदाम प्रबंधक पुनीत डिमरी भी मौजूद रहे।