March 29, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़ :लमगड़ा पुलिस ने किया 110 टिन अवैध लीसे के साथ एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) सुश्री पी0रेणुका देवी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनाॅक- 16.11.18 को थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, उ0नि0 अनीश अहमद, का0 जगदीश मेहता, का0 राकेश भट्ट द्वारा मोहन सिंह पुत्र चतुर सिंह निवासी- ग्राम- ऐरोली भाॅगादेवली, थाना लमगड़ा के घर के पास से *110 टिन अवैध लीसा (कीमत- 1,10000 रूपये)* बरामद कर गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में मु0अ0सं0- 40/2018 धारा- 26 वन अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा बताया कि* मोहन सिंह उपरोक्त तथा राजेन्द्र सिंह पुत्र श्री शेर सिंह निवासी- तल्ली दीनी पहाड़पानी तथा थाना मुक्तेश्वर नैनीताल व मनोज मेलकानी पुत्र श्री कृष्ण निवासी- ग्राम- मोरपट्युड़ी, लमगड़ा तीनों एक साथ लीसे का अवैध कारोबार करते हैं। पुलिस को सूचना मिलने पर तलाशी के दौरान *110 टिन लीसा* बरामद हुआ जिसके कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका एवम लीसा टिनों पर वन विभाग की सील तथा नम्बरिंग भी न पाये जाने पर उक्त तीनों अभियुक्त के विरूद्व अभियोग पंजीकृत किया गया।

वही जिले की दूसरी घटना में सुश्री पी0 रेणुका देवी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक- 17.11.2018 को भतरौंजखान थाना के उ0नि0 मोहन सिंह मय पुलिस टीम द्वारा दौराने वाहन चैकिंग पनियाली नाला से मर्चूला की तरफ वाहन संख्या *UK-06-Q-9219 जायलो* को चैक करने पर *मयंक वर्मा पुत्र स्व0 राम अवतार वर्मा*, निवासी- मकान नम्बर- 41/02, मोहल्ला- खालसा, काशीपुर उधमसिंहनगर व *कृपाल सिंह पुत्र स्व0 भगवान दास*, निवासी- रतुपुरा, थाना- ठाकुर द्वारा, जनपद-मुरादाबाद उ0प्र0, हाल निवासी- शंकरपुरी, काशीपुर उ0सि0नगर के कब्जे से *83 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत- 3,50000 लगभग रूपये)* बरामद कर दोनों अभियुक्तों को *गिरफ्तार* करने के उपरान्त थाना भतरौजखान में मु0अ0सं0 संख्या- 39/2018 धारा- 20/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा तस्करी कर रहे *वाहन को सीज किया गया है।* *थानाप्रभारी निरीक्षक श्री धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि* अभियुक्तगण बरामद गाॅजा कतपतिया क्षेत्र *सराईखेत से तस्करी कर हरिद्वार बाबाओं को बेचने ले जा रहे थे।*
*वर्ष 2018 में* अब तक 26 अभियुक्तों से कुल- *375.69 किलोग्राम अवैध गाॅजा (कीमत-14,17000 रूपये) बरामद* किया जा चुका है, अभियान जारी है।