March 29, 2024

गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप 

नैनीताल। ब्लॉक अंतर्गत अमृतपुर गांव में रविवार को एक मृत गुलदार मिलने से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लिया। शव को रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है और सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पायेगा। वन विभाग प्रथमदृष्ट्या आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत होना मान रहा है। रविवार को अमृतपुर गांव के गधेरे में ग्रामीणों को एक गुलदार पड़ा दिखाई दिया। गधेरे में गुलदार होने की सूचना से ग्रामीण डर गये। इसकी सूचना प्रधान डीके शर्मा ने वन विभाग को दी। सूचना पर रेंजर भूपाल सिंह मेहता के नेतृत्व में पहुंची वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, जहां गुलदार मृत अवस्था में पड़ा था। रेंजर मेहता ने बताया कि गुलदार के शरीर पर काफी रगड़ व चोट के निशान हैं। वह नर है और काफी बूढ़ा है। शरीर में रगड़ व चोट के निशानों से प्रतीत हो रहा है कि गुलदार की मौत आपसी संघर्ष के चलते हुई है। गुलदार का शव तीन-चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। उसकी लंबाई करीब सात फुट है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। टीम में डिप्टी रेंजर आनंद लाल आर्य, मनोज, विक्की व त्रिवेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।