March 29, 2024

बागेश्वर पुलिस के हथे चढ़े पांच स्मैक तस्कर, 37.77 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

 

बागेश्वर ।  सुश्री रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में नशे की बढ़ती हुई प्रवृति पर अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कोतवाली बागेश्वर द्वारा पुलिस उपाधीक्षक  बागेश्वर के पर्यवेक्षण में* दिनांकः 26-09-2020 को प्रभारी कोतवाली व0उ0नि0 खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था/चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल संख्याः Uk- 02-6326 तथा UK02-A- 3545 में सवार निम्न व्यक्तियों को – 1.नरेंद्र सिंह दानू पुत्र श्री आलम सिंह निवासी बदियाकोट थाना कपकोट उम्र-24 वर्ष, 2.हर्षित उर्फ हिमांशु पुत्र श्री बी0एस0नेगी निवासी तहसील रोड बागेश्वर, उम्र- 22 वर्ष, 3.हिमांशु मेहता पुत्र श्री गोपाल सिंह निवासी ग्राम हरसिला थाना कपकोट उम्र- 23 वर्ष, 4.बिजेन्द्र बिष्ट उर्फ गुड्डु पुत्र श्री कुंदन सिंह निवासी ग्राम जौलकांडे थाना बागेश्वर उम्र- 20 वर्ष, 5.नीरज कपकोटी पुत्र श्री आनन्द सिंह कपकोटी निवासी ग्राम ग़ैरखेत हरसिला, थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र- 24 वर्ष से क्रमशः 6.00 ग्राम, 6.56 ग्राम, 08.00 ग्राम, 06.24 ग्राम, 10.97 ग्राम कुल- 37.77 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बरामदा स्मैक के आधार पर थाना कोतवाली बागेश्वर में क्रमशः *FIR No.- 150/2020, 151/2020, 152/2020, 153/2020, 154/2020 धारा 08/21 NDPS Act* पंजीकृत किया गया।बरामदा स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000/-(डेढ़ लाख) रूपये आंकी गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों को आज दिनांकः 27-09-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।