बैजनाथ पुलिस ने दुकान में शराब पिलाने पर किया दुकानदार गिरफ्तार

बागेश्वर । जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिनांक: 14-07-2020 को *उ0नि0 निधि शर्मा चौंकी प्रभारी डंगोली के निर्देशन में* पुलिस टीम द्वारा चौंकी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग/शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान ग्वाड़पजेना के पास एक व्यक्ति *कैलाश आर्या पुत्र श्री मोहन राम निवास- ग्वाड़पजेना, थाना- बैजनाथ* को अपनी दुकान में लोगों को बैठाकर शराब पिलाने पर लगभग 03 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना बैजनाथ में मु0अ0सं0- 36/20, धारा- 60/21 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में आरक्षी वीरेंद्र गैड़ा आरक्षी अनिल नाथ रहे।