March 29, 2024

पूर्णागिरि मेले के दूसरे दिन उमड़ा आस्था के सैलाब 

चपावत। पूर्णागिरि मेले के दूसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर मन्नत मांगी। दूसरे दिन करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में शीश नवाया। दो दिन में अब तक करीब 35 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। भीड़ के चलते रात के समय कई श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को पीलीभीत, नबाबगंज, बरेली, शाहजहांपुर, कासगंज, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, एटा, उन्नाव, आगरा, पूरनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली आदि जिलों के श्रद्धालु पूर्णागिरि धाम पहुंचे। इसके अलावा नेपाल, रुद्रपुर, नैनीताल से भी बड़ी संया में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की भीड़ से यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। प्रशासन की ओर से व्यवस्था को लेकर तमाम दावे किए गए थे, बावजूद इसके जाम के झाम से श्रद्धालुओं को पूरी तरह निजात नहीं मिल पाई। अधिकांश श्रद्धालु निजी वाहनों से टनकपुर पहुंचे। इस वजह से बूम, ठूलीगाड़ और भैरव मंदिर पार्किंग स्थलों में वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह नहीं मिल सकी। इन वाहनों को पूर्णागिरि मार्ग के किरोड़ा नाले और गैंड़ाखाली में खड़ा कराया गया। उधर शारदा बैराज रोड पर भी जाम लगने से श्रद्धालु काफी परेशान रहे। टनकपुर के मुय मार्गों में भी जाम से लोगों को दिक्कतें हुई।