April 19, 2024

जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो

बागेश्वर  ।   जनसुनवार्इ दिवस में आने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें। निस्तारण के पश्चात निस्तारण की प्रति शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों से कही। जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी तथा एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। आयोजित जनसुनवार्इ में 17 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुॅंचे, जिनमें शिकायतें पेयजल,विद्युत,सडके,शिक्षा आदि से सम्बन्धित थी। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों में कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया। अन्य शिकायतों को उन्होंने अनुश्रवण कर सम्बन्धित विभागों को एक सप्ताह के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवार्इ में शिकायतकर्ता कैप्टन एम.एल चौधरी ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर बताया कि त्यूनरा, बडेत, मजियाखेत बार्इपास रोड का निर्माण वर्ष 2014 में हो गया था मगर अभी तक किसानो की कटी हुर्इ नाप भूमि का मुआवजा नही मिल पाया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को बुलाकर इस संबन्घ में आज सांय चार बजे तक इस प्रकरण की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा यदि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पायी गयी तो नियमानुसार अधि0अभि0 व सम्बन्धित जे0र्इ0 पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। गिरिश चन्द्र जोशी निवासी बनलेख ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि बनलेख, मौउडियार, ग्वालतोली मोटर मार्ग को बनलेख तक लिंक किया जाय जिस पर जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी बागेश्वर व अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट को निर्देश दिये कि वे मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करें। उस क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर मोटर मार्ग के निर्माण की कार्यवाही करें। कहा कि मोटर मार्ग का निर्माण जनता के हित में हो। कुन्दन राम पुत्र बच्ची राम ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त मकान के निर्माण कार्य को नरायण राम के द्वारा निर्माण कार्य को रोका जा रहा है उन्होने कार्यवाही की मांग की इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी नें तहसीलदार बागेश्वर को निर्देश दिये कि आज ही मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर जॉच आख्या प्रस्तुत करें ताकि निर्माण कार्य को सुचारु किया जा सकें। प्रेम ंिसह जनौटी निवासी पालडीछीना ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि दैवीय आपदा के कारण करासमाफी पेयजल योजना ध्वस्त हो गयी थी जिसका विभाग के द्वारा अभी तक आंकलन नही किया गया है जिससे ग्रामीणो का काफी परेशानी हो रही है इस संमन्बध जिलाधिकारी द्वारा अधि0अभि0 पेयजल को जांच के उपरान्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। राम सिंह करायत निवासी पालडीछीना ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि कराला पालडी में आगनबाडी केन्द्र में आगनबाडी कार्यकत्री व सहायका के पद रिक्त चल रहे है जिनकी नियुक्ति की जाय इस समंबन्ध में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि यथाशीघ्र रिक्त पदो को भरने की कार्यवाही करे जिससे वहां पजीकृत बच्चों व महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेरशानी न हो। सुन्दर सिंह निवासी ग्वाड ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि वर्षाकाल के दौरान झटक्वाली ग्वाड मोटर मार्ग अवरूद्ध हो गया था जो अभी तक यातायात के लिए सुचारू नही हो पाया है इस समबन्ध मे अधि0अभि लोनिवि द्वरा जिलाधिकारी को बताया गया कि उक्त मोटर को ठीक कराने के लिए जेसीबी लगी हुर्इ है जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 को निर्देश दिये कि मोटर मार्ग को तत्काल ठीक करें तथा किये हुए कार्यो की फोटोग्राफ जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें। हरीश राम निवासी झांकरा ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि विगत दिनों भारी वर्षा से मकान क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन वर्तमान तक मुझे मकान का मुआवजा नही दिया गया है इस समबन्ध में उपजिलाधिकारी काण्डा बागेश्वर को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। धन सिंह निवासी लेटी ने शिकायत पत्र प्रस्तुत कर कहा कि रा0उ0मा0वि0 लेटी में पानी की व्यवस्था सुचारू करने के लिए कहा जिस पर जिलाधिकारी ने संबन्धित अधिकारी को को इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सुनील भण्डारी निवासी बागेश्वर ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि विकास भवन से नुमार्इशखेत की ओर जाने वाले मार्ग पर नगर पालिका के द्वारा स्ट्रीट लार्इटे लगायी गयी थी जो कुछ समय जलने के पश्चात खराब हो गयी है जिससे शाम के समय में लोगो को आवाजाही मे परेशानी हो रही है इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधि0अधिकारी नगर पालिका को सख्त निर्देश दिये कि वे अधि0अभि0 विद्युत, मुख्य कृषि अधिकारी व के साथ स्थलीय निरीक्षण कर खराब लार्इटो को हटाकर नये स्ट्रीट लार्इट लगाने के निर्देश दिये। नरेन्द्र गिरि छत्यानी ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि रा0र्इ0का0 छत्यानी में कमप्यूटर नही होने से छा़त्रो को कमप्यूटर से सम्बन्धित शिक्षा नही मिल पा रही है ै उन्होने विद्यालय में कमप्यूटर उपलब्ध करानें की मांग की इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालय की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा ताकि विद्यालय में कम्प्यूटर व अन्य व्यवस्थायें दुरस्त की जा कसें। दयाल सिंह निवासी सुमगढ़ ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि राजकीय जूनियर हार्इस्कूल घागल में पानी, विद्युत, फर्श सहित मूलभूत सुविधाओ का अभाव बना हुआ है जिससे वहां पढने वाले छात्र-छात्राओ को बडी परेशानी हो रही है जिसमें जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी केा निर्देश दिये कि मौके पर जाकर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी नें जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों के निर्माण कार्य किये जाने है वे यथाशीघ्र निविदा निकालें और यथाशीघ्र निर्माण कार्यो के कार्य को शुरु करें तथा जो कार्य वर्तमान में किये जा रहें है उन कार्यो का निरीक्षण कर कार्यो की गुणवत्ता भी जॉचे। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिये प्रत्येक विद्यालय में निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पिछले जनसुनवार्इ में प्राप्त जनशिकायतों की विभागवार समीक्षा की। कहा कि आने वाले शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें। जिन विभागों के द्वारा शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं किया जायेगा सम्बन्धित अधिकारियों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। साथ ही आनलार्इन प्राप्त होने वाले शिकायतों को समयानुसार निस्तारण करें। तथा शासन स्तर के प्रकरणों को भी तत्काल प्रभाव से शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। जो भी अधिकारी शिकायत के समबन्ध में क्षेत्र में जाते है तो शिकायतकर्ता को अवश्य सूचित करे और एक जिम्मेदार अधिकारी एवं सकारात्मक होकर शिकायतो का निस्तारण करें।
जनसुनवार्इ में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, अपरजिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, प्रभागीय वनाधिकारी आर.के.सिंह, परियोजना प्रबन्धक शिल्पी पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जे.सी.मण्डल, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमा वर्मा, कृषि अधिकारी बी.पी.मौर्या, पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदय शंकर, अधि0अभि0लोनिवि कपकोट संजय कुमार पाण्डे, विद्युत भाष्करानन्द पाण्ड,े कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद विष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस. गस्याल, महाप्रबन्धक उद्योग बी0सी0पाठक सहित जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।