March 28, 2024

जिलाधिकारी ने किया बृद्धाश्रम का निरीक्षण

बागेश्वर । किशोर न्याय (बालको की देख रेख एवं सरंक्षण) अधिनियम- 2015 के तहत जनपद में स्थित बाल गृहो के निरीक्षण हेतु जिलाधिकारी के अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय निरीक्षण समिति की उपिस्थ्ति में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय बालिका आश्रम पद्वति विद्यालय व राजकीय वृद्व एवं आशक्त आवास गृह नीलेश्वर का आज जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी नें वहॉ पहुचकर वहॉ रहनें वालें वृद्वजनों का हाल-चाल जानकर स्वास्थ्य के बारें में पूछा और उन्हें परोसे जानें वालें भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। जिस पर सभी वृद्वजनों के द्वारा बताया गया कि उन्हें सभी व्यवस्थाऐं सही रुप में मिलती है। गुणवत्ता युक्त भोजन मिलता है साथ ही जिलाधिकारी नें उनके रहनें वालें कमरों में जाकर देखा जो बिस्तर एवं कपड़ें व कमरों की साफ-सफार्इ दुरुस्त पायी गयी। तद्पश्चात जिलाधिकारी नें वहां अध्यनरत बच्चों से मिलतें हुए उनका नाम और हाल-चाल जाना और वहां मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली बच्चों से मन लगाकर पढार्इ करनें और गुरुजनों का आदर करनें को कहा। जिलाधिकारी नें अध्यनरत बच्चों से हिन्दी एवं अंग्रेजी में कर्इ प्रश्न पूछें जिसमें बच्चों ने सभी प्रश्नों के सन्तोष जनक जवाब दियें जिसमें जिलाधिकारी नें सन्तोष व्यक्त किया। अधीक्षक से बच्चों की संख्या, वहॉ लगें सी.सी.टीवी कैमरों की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि बच्चों को अध्यापक पूर्ण मनोयोग के साथ पठन-पाठन करवायें तथा प्रार्थना सभा में बच्चों को सरस्वती वंदना सिखायें। जिलाधिकारी नें भोजनालय का निरीक्षण कर साफ-सफार्इ व वहॉ बनने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी जो सही पायी गयी। भोजनालय में साफ-सफार्इ का विशेष ध्यान देते हुए बनने वाले भोजन की गुणवत्तापरक भोजन देने को कहा। जिलाधिकारी नें भोजन रहन-सहन साफ-सफार्इ सुरक्षा व्यवस्था शैक्षिक विकास एवं स्वास्थ्य सम्बन्धि सभी जानकारियां प्राप्त की। सभी व्यवस्थाऐं दुरुस्त पायें जाने पर अधीक्षक हेम चन्द्र तिवारी को बघार्इ दी कहा कि इसी प्रकार निरन्तर बाल गृह व बृद्वा आश्रम का संचालन करायें। जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि आश्रम में रहनें वालें बच्चों व वृद्वजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो यदि वह कोर्इ कमी को महसूस करते है तो नि:संकोच अवगत करानें को कहा। बच्चों व वृद्व लोगों को अपने परिवार के सदस्यों की तरह इनकी सेवा करें इस प्रकार की सेवा करने का अवसर हर किसी को नही मिलता है। उन्होनें आश्रम में वृद्वजनों को फल वितरित भी कियें। जिलाधिकारी नें बच्चों के खेलनें के लिए खेल मैदान न होनें पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को बच्चो को खेलनें हेतु खेल विभाग तक आने- जानें के लिए एक वाहन के लिए प्रस्ताव रखनें को कहा ताकि बच्चों को खेल विभाग तक आने-जानें के लिए बच्चों को सुविधा प्रदान हो सकें निरीक्षण के दौरान मुख्य न्याययिक मजिस्टे्रट/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लक्ष्मण सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 जे.सी.मण्ड़ल, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, बाल कल्याण समिति के सदस्य दुर्गा असवाल, जिला प्रोवेशन अधिकारी एन.एस.गस्याल, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, अधीक्षक हेम चन्द्र तिवारी, विधिसह परिवीक्षण अधिकारी सन्तोष जोशी, सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।