March 28, 2024

कौसानी में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने किया पत्रकार उत्पीड़न का विरोध

पत्रकारों के विरुद्ध शिकायत पर हो सक्षम प्राधिकारी द्वारा हो जाँच, उत्तराखंड में भी महाराष्ट्र की तर्ज पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू

कौसानी। उत्तराखंड के मीडिया कर्मियों की प्रमुख संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की यहां आयोजित दो दिवसीय बैठक में राज्य में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। विभिन्न जिलों से आए संगठन के पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में मीडिया के सामने आ रही चुनौतियां, उत्पीड़न और हमले की घटनाओं के साथ-साथ प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया से संबंधित समस्याओं को साझा किया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में पत्रकारों के विरुद्ध पुलिस को प्राप्त होने वाली शिकायतों के होने वाली गिरफ्तारी की कार्यवाही पर विरोध प्रकट करते हुए मांग की गई कि पत्रकारों के मामले में एफ आई आर दर्ज करने से पहले पुलिस क्षेत्राधिकारी या उससे उच्च स्तर के किसी सक्षम प्राधिकारी द्वारा जांच किए जाने के बाद ही पत्रकार के विरुद्ध अभियोग पर ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जानी चाहिए। पत्रकारों के उत्पीड़न और उन पर बढ़ते हमलों की घटनाओं का विरोध करने के लिए राज्य के समस्त पत्रकार संगठनों से साझा रणनीति बनाकर संयुक्त संघर्ष की मांग की गई है। यूनियन ने संगठनात्मक सशक्तता पर बल देते हुए अपनी सभी इकाइयों को निर्दिष्ट किया है कि वह संगठन में केवल सक्रिय सदस्यों को ही स्थान दें। अनुशासन भंग करने वाले सदस्यों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए आज संगठन के कुछ पदाधिकारियों का संगठन से निष्कासन भी किया गया। संगठन ने आगामी वर्ष में यूनियन का द्विवार्षिक महाधिवेशन और चुनाव के लिए योजना पर भी सहमति की मोहर लगाई। सर्वसम्मति से यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि इस माह के अंत तक यूनियन अपनी भावी योजनाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी करेगी, जिसका अनुपालन सभी इकाइयों के लिए अनिवार्य होगा। संगठन के सदस्यता नवीनीकरण के लिए उसकी अवधि फरवरी तक निर्धारित की गई साथ ही विभिन्न स्थानीय इकाइयों के चुनाव भी प्रादेशिक चुनाव से पहले कराने का निर्णय लिया गया। यूनियन विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली इकाइयों को भी सम्मानित करेगी और इस बाबत उन्हें संगठन द्वारा एक प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा। बैठक में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष त्रिलोक भट्ट समेत संदीप पांडे, जगदीश उपाध्याय, अखिल आजाद, अर्जुन राणा , राजकुमार परिहार, दया जोशी, भावना पाठक, जितेन्द्र सक्सेना, कैलाश चन्द्र, अजय सरल, मेहरबान सिंह, नकुल पंत, नंदन मोहन पाठक, ललित कांडपाल, सुरेश पाठक, डां. दिनेश जोशी, देवेन्द्र चौहान, श्रवण कुमार, महफूज आलम आदि शामिल थे।