April 26, 2024

इस दीवाली पर खास उपहारों से करें अपनों को खुश

आखरीआंख
दीवालीकी बात हो और तोहफों की न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। प्रॉब्लम बस ये होती है कि कई बार कन्यूजन हो जाता है कि किसके लिए कौन सा गिट लें। अगर आप गिट लेने जा रहे हैं तो जिसके लिए लेने जा रहे हैं, उनकी उम्र और जरूरत के मुताबिक गिट ले सकते हैं। ताकि वह उनके काम भी आ जाए।
मिठाईयों संग दें ड्राई रूट्स बॉक्स
अगर आप परिवार के बड़े-बुजुर्गों के लिए गिट लेने जा रहे हैं तो इस बार कपड़ों से अलग तोहफा दीजिए। आप उनके सेहत का याल रखते हुए मिठाई के साथ ड्राई रूट्स बॉक्स दे सकते हैं।
कांजीवरम संग लें बैंगल सेट
अगर आप मां के लिए गिट लेने जा रहे हैं तो उनके लिए आप लाइट वेट की कांजीवरम साड़ी ले सकती हैं। इसके अलावा प्यारा सा बैंगल सेट भी ले सकती हैं। इसके साथ ही पापा के लिए मां की साड़ी से मिलते- जुलते कलर का एथनिक कुर्ता भी खरीद सकती हैं।
उनकी पसंद का नेकलेस सेट
वाइफ के लिए तोहफा लेना है तो आप उन्हें नेकलेस सेट या फिर मॉर्डन लुक की डिजाइनर साड़ी गिट कर सकते हैं।
साथ ही कुछ डिजाइनर अरोमा कैंडल्स और आपके बेडरूम के लिए डेकोरेटिव आइटस की भी खरीदारी कर सकते हैं। यह आपके और उनके प्यार को और भी यादा बढ़ाएगा।