April 25, 2024

फर्जी प्रमाण पत्र बना आर्मी भर्ती के लिए आए बुलदंशहर के दो युवक पकड़े

पिथौरागढ़। यूपी बुलदंशहर से पिथौरागढ़ आकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर आर्मी भर्ती की तैयारी में जुटे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है।इन युवकों ने कनारी पोस्ट नैनीसैनी के पते से फर्जी स्थाई निवास व आधार कार्ड पहले ही बना लिया था। शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर यूपी के बुलंदशहर से फर्जी स्थाई निवास और आधार कार्ड लेकर आर्मी भर्ती के लिए जाति प्रमाण बनाने आए युवक रोहित कुमार व बबलू मीना को पुलिस ने गिरतार कर लिया। एसएचओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों ने पूर्व में ग्राम कनारी पोस्ट नैनीसैनी के पते से फर्जी स्थाई निवास व आधार कार्ड बनाया है। इन्हीं दोनों प्रमाण पत्रों के आधार पर दोनों युवक फर्जी प्रमाण पत्र बनाने आए थे। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि पूर्व में दोनों ने स्थाई व आधार कॉर्ड दो-दो हजार रुपये देकर फर्जी तरीके से बनाया है। कहा दोनों युवक बनबसा में चल रही आर्मी भर्ती में शामिल होने आए थे।जिसके लिए उन्हें जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। वे उसे तहसील से बनाने यहां आए थे। पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध 420, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस दौरान एसआई दिनेश चंद्र, प्रियंका मोनी, जगत अधिकारी सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।