April 19, 2024

बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास यात्रियों की बस पर बोल्डर गिरा, सात यात्री दबे


देहरादून, ( आखरीआंख ) बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास यात्रियों की बस के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया, जिसमें अब तक सात यात्रियों की मौत की सूचना है। वहीं, सात लोग घायल हैं। यह हादसा लामबगड़ में मंगलवार सुबह नौ बजे हुआ। एसडीआरएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम और स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्य में लगे हुए हैं। सभी यात्री मुंबई के बताए जा रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक अब तक सात घायलों को पांडुकेश्वर के अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। इन घायलों में सात यात्री हैं, जबकि एक जेसीबी चालक है, जो वहां बस के ऊपर आया मलबा हटाने के लिए आया था। जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह की है। तीर्थयात्री एक बस से बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान लामबगड़ के पास पहाड़ी से बस के ऊपर बोल्घ्डर गिरने लगे। कुछ ही देर में बस मलबे में दब गई। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्घ्क्घ्यू आपरेशन चालकर छह लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। घायलों यात्रियों को पांडुकेश्वर चिकित्सालय लाया गया है। पुलिस के अनुसार, हादसे में सात यात्रियों की मरने की आशंका है।