April 26, 2024

धूमधाम से मनाया गया रेडक्रॉस दिवस



बागेश्वर। जिले में रेडक्रॉस दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय में सफाई अभियान व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कपकोट में एंबुलेंस के माध्यम से लोगों की मुफ्त जांच की गई। इसमें शुगर तथा बीपी की जांच की जांच हुई। करीब 55 लोगों ने इसका लाभ उठाया। जिला मुख्यालय में सोसायटी से जुड़े लोग रविवार को मंडलसेरा पहुंचे। यहां सफाई अभियान चलाया। इसके बाद वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा के नेतृत्व में देवकी लघु वाटिका में पौधरोपण किया। इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती, जिला सचिव आलोक पांडेय, ललित जोशी, जगदीश उपाध्याय, डॉ. हरीश दफौटी, भुवन चौबे, जमन सिंह बिष्ट तथा डॉ. केएन कांडपाल आदि मौजूद रहे। गरुड़ में आयोजित कार्यक्रम में उमेश जोशी, प्रमोद जोशी, शंकर लाल टमटा मौजूद रहे। उधर कपकोट में भराड़ी टैक्सी स्टेंड में टैक्सी चालकों तथा बुजुर्ग लोगों के शुगर व बीपी की जांच की गई। कई लोगों का वजन भी किया गया। मास्क और ओआरएस (ओरल रीहाइड्रेशन सोलुशन) के पैकेट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर लोगों को इस मौसम में होने होने वाली बीमारियों के प्रति और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। 55 लोगों ने इसका फायदा उठाया। कार्यक्रम में महेश गढ़िया, नीरज कपकोटी, जितेंद्र गढ़िया, कमलेश गढ़िया आदि मौजूद रहे।