April 19, 2024

बागेश्वर में बढ़ने लगा डेंगू का खतरा


बागेश्वर। जिले में इन दिनों सर्दी जुकाम खांसी के साथ ही डेंगू का भी खतरा बढ़ने लगा है। एक सप्ताह के भीतर तीन संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सभी संदग्ध बच्चे हैं। उनमें हल्के लक्षण होने से उन्हें अलग वार्ड में भर्ती किया गया। तीन दिन इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई है। चिकित्सकों ने बुखार आने पर जांच कराने की सुझाव लोगों को दिया है। जिला अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता निखूर्पा ने बताया कि इन दिनों बच्चों में बुखार की अधिक शिकायत मिल रही है। पिछले दिनों कई लोग अपने बच्चों को यहां लेकर दिखाने आए। उनमें से तीन बच्चे डेंगू के सदिग्ध मिले। उनमें डेंगू के हल्के लक्षण थे। जिन्हें अलग वार्ड में रखा गया। तीन दिन इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। अब वह ठीक हैं। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने तथा बुखार आने पर अपने मन से दवा नहीं लेने की हिदायत दी। सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा ने बताया कि इस मौसम में डेंगू अपना असर दिखाना शुरू कर देता है। उन्होंने लोगों ने खनपान और रहन-सहन का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवा की कोई कमी नहीं है।