April 16, 2024

बागेश्वर के हर ब्लॉक के 2 गाँव होंगे तम्बाकू मुक्त, जाने गाँव के नाम

बागेश्वर । विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ‘आओ गांव चलें, उत्तराखंड को तम्बाकू मुक्त करें’ अभियान के तहत उत्तराखंड सहित जनपद को तंबाकू मुक्त करने के लिए प्रत्येक विकसखंड में दो-दो गांवों को तंबाकू मुक्त करने का लक्ष्य। सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू/धूम्रपान करने वालों का अधिक चालान करने वाले संबंधित थाने को विश्व तंबाकू दिवस पर किया जायेगा सम्मानित। आगामी 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जनपदभर के सभी कार्यालयों, ग्राम पंचायतों, विद्यालयों, कॉलेजो, विकासखंड, नगर निकायो, जिला पंचायत एवं सार्वजनिक स्थानों में अधिक से अधिक लोग तम्बाकू मुक्त उत्तराखंड के लिए शपथ लेंगे। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न विभागों एवं संगठनों के साथ मिलकर ‘आओ गांव चलें, उत्तराखंड को तम्बाकू मुक्त करें’ अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स की बैठक जिला कार्यालय में ली। बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपदभर में स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस एवं पंचायतीराज विभाग व विभिन्न एनजीओ के सहयोग से एक माह तक जनजागरूता कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के साथ ही जनपद को तम्बाकू मुक्त करने के लिए आगामी एक माह तक जनपदभर में जनजागरूता अभियान चलाये जायेगे। जिसके तहत जनपद के स्कूल, कॉलेज, विकासखण्ड, नगर निकाय, जिला पंचायत एवं अन्य सर्वाजनिक स्थानों पर स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज एवं पुलिस प्रशासन सहित विभिन्न एनजीओ के माध्यम से गोष्ठियां आयोजित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि जनपद को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में 2-2 गांवो का चयन किया गया है, जिसमें विकास खंड बागेश्वर में फटगली व बमराड़ी, कपकोट में असों व उत्तरौडा तथा विकास खंड गरूड़ में गडसेर व जैसर सम्मिलित है। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया। उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू/धूम्रपान करने वालों का अधिक चालान करने वाले संबंधित थाने को विश्व तंबाकू दिवस पर सम्मानित किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में नगर पालिका के वाहनों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों व डिग्री कॉलेजों के 100 गज की परिधि में तंबाकू की बिक्री किसी भी दशा में न हों। उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र में संबंधित दुकानदारों के वहां चेतवानी बोर्ड के साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू बिक्री न किये जाने का बोर्ड अवश्य डिस्प्ले हो, इसके लिए उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा। उन्होने कहा प्रत्येक कार्यक्रम को एक कैम्पेन की तरह लिया जाए, तथा प्रत्येक दिन की कार्य योजना निश्चित की जाए। अपर जिलाधिकारी ने पंचायत घरों, विद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों अस्पतालों में तंबाकू के दुष्परिणामों से संबंधित बोर्ड लगाने के साथ ही जागरूकतार रैलियां व साईकिल रैली निकालने के निर्देश स्वास्थ विभाग को दियें। ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जाए इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, आशा व आंगनबाडी कार्यकत्रियों को भी सम्मिलित करने को कहा। उन्होंने कहा आगामी 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जनपदभर में अधिक से अधिक लोग तम्बाकू मुक्त उत्तराखंड के लिए शपथ लें इसके लिए प्रत्येक स्तर पर हर व्यक्ति की जिम्मेदारी निश्चित की जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे अभियान को जनहित में बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार क अभियान से युवाओं, महिलाओं एवं पुरूषों में तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी मिलेगी। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा ने कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हरीश पोखरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अनुलेखा बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र, अधि0अधि0 नगर पालिका सतीश चन्द्र, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, डॉ0 दीपक कुमार, डॉ0 राजेश गुंज्याल, डॉ0 नेहा भाकुनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।