March 29, 2024

डीएम अक* न्यूत ,* भेज रहे है स्नेह निमंत्रण, मान्यवर तुम्हें बुलाने को, भूल न जाना 14 फरवरी, पोलिंग बूथ पर आने को,

बागेश्वर । 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कोविड प्रोटोकॉल के तहत सादगी के साथ जिला कार्यालय सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाने के साथ ही नये युवा मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराये गयें। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 25 जनवरी, 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरूआत की गई, 26 जनवरी, 1950 से चुनाव आयोग ने काम करना प्रारंभ किया था। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरूआत करने का मकसद ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना व उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की ताकत है, इस बार मतदाता दिवस की थीम निर्वाचन को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना है, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी मतदाताओं को प्रेरित करते हुए सुगमता से मतदाता को मतदान बूथ पर पहुंचने व निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा स्वीप के माध्यम जागरूकता अभियान चलाया जाता है, खासकर जो मतदाता पहली बार वोटर है या जिनके नाम अब तक वोटर लिस्ट में नहीं है, इस दिन उन्हें व स्वीप कार्यो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने नये युवा मतदाताओं से मतदाता सूची में शामिल होने के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि नये युवा मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने आस-पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित लोगो को मतदान की शपथ दिलाई। सभी ने श्पथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हुए हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखगें। स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकारी को प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत ने नये मतदाताओं को उनके फोटो पहचान पत्र बनने पर बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी अपने मताधिकारी का प्रयोग अवश्यक करें, ताकि एक स्वच्छ एवं मजबूत लोकतंत्र का निर्माण किया जा सकें। और कहा कि संविधान में हमें यह अधिकार प्राप्त है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष एवं स्वच्छ मन से करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज हम लोंगो ने जो शपथ ली हैं उसी के अनुरूप मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी अपने मताधिकार का प्रयोग बिना भेदभाव व प्रलोबन के निर्भीक होकर करेंगे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारी स्वीप, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदि ने नये युवा मतदाता गौरव काण्डपाल व रेनू उपाध्याय को फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराने के साथ ही विभिन्न आंनलाइन प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने व स्वीप में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया, जिसमें चित्रकला खुली प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्वर पर रहने वाले राजेश्वरी कार्की, कृतिका चौधरी व देवेन्द्र सिंह, श्रीमती सौनिया गौरव, चित्रकला महाविद्यालय वर्ग में प्रथम स्थान पर रही उर्मिला बिष्ट, द्वितीय दिव्या मर्तोलिया तथा तृतीय स्थान बीना गढिया व सीमा शाही, श्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सावन, द्वितीय सिमाली आर्या, तथा तृतीय स्थान पर काजल परिहार, भाषण प्रतियोगिता महाविद्याय वर्ग में प्रथम स्थान पर कोमल खोलिया द्वितीय निशिता जोशी, भाषण प्रतियोगिता विद्यालयी वर्ग में प्रथम स्थान पर गीता भट्ट, श्रेया टम्टा द्वितीय तथा मनमोहन तृतीय स्थान रहने वालों के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नेहरू युवा केंद्र बागेश्वर व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य लोगो द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 लोकतंत्र कौथिगक न्यूत वोट करेगा बागेश्वर, मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी थीम पर आधारित पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, चेयरमेन रेड क्रॉस सोसाइटी बागेश्वर संजय शाह जगाती, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सौन, स्वीप प्रभारी कैलाश प्रकाश चन्दोला, डॉ0 राजीव जोशी, हरीश दफौटी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आर.सी. आर्या आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।