March 29, 2024

बीजेपी ने 107 प्रत्याशियों की सूची की जारी, 20 का टिकट कटा


नई दिल्ली, । देश में पांच राज्यों के चुनाव होने हैं भारतीय जनता पार्टी सभी राज्यों में अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी कर ली है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के  विधानसभा चुनाव लगभग लोकसभा चुनाव का मिजाज बता देते है इसलिए उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव पार्टी के लिए काफी अहम है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान होने के बाद एक तरफ बीजेपी के नेताओं का दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी को  छोड़ अन्य सभी दलों ने प्रत्याशियों की सूची को जारी करना शुरू कर दिया। इन सबके बीच शनिवार को बसपा के ठीक बाद बीजेपी ने भी अपने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। शनिवार सुबह दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में  बीजेपी के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने विधानसभा चुनाव के लिए 107 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। खास बात यह है की योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे तो वही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा से मैदान में उतरेंगे । यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीते दिनों दिल्ली में चली हाईकमान की बैठक के बीच विधानसभा के प्रत्याशियों के नामों को लेकर गहन मंथन किया गया। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव लड़वाने को लेकर सभी दिग्गज नेताओं ने सहमति जताई थी, जिसे लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा था। जिसके बाद शनिवार को जारी हुई प्रत्याशियों की सूची में सीएम योगी का नाम उनके अपने गढ़ गोरखपुर से फाइनल किया गया है। सूत्रों की माने तो बीजेपी की ओर से योगी को गोरखपुर की सीट से चुनाव लड़वाना एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपनी परंपरागत सीट सिराथू से रण में उतरेंगे। पहले और दूसरे चरण के लिए 107 प्रत्याशियों का लिस्ट जारी किया जिसमें 63 वर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया और 20 वर्तमान विधायकों का इस बार टिकट काट दिया गया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा पिछड़े और अति पिछड़ों के लिए लड़ते आ रही है और इसी लिए हम लोगों ने पहले और दूसरे चरण में 107 सीट में से 44 ओबीसी और 20 अनुसूचित जाति को टिकट दिया । भाजपा हमेशा महिलाओं को आगे बढऩे का मौका देती है और10 महिलाओं को टिकट दिया गया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार फिर से दोबारा 300 पार करके आएगी क्योंकि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पिछले 5 साल में गुंडाराज, माफियाओं और भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने का काम किया है। उत्तर प्रदेश में बेटियां रात में निडर होकर घूम सकती है क्योंकि योगी जी ने वहां पर बेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के हाथ मजबूत किए हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि योगी जी ने यूपी को दंगा मुक्त राज्य बना दिया है। यूपी में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं एक्सप्रेस वे बन रहे हैं जो यूपी एक समय में बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था वही यपी देश के विकास के रूप में नंबर वन बनकर घोड़ा है। देश में जब कोरोना का प्रकोप था जिसकी वजह से देश के हर लोग और खासकर यूपी बड़ा राज्य होने के कारण परेशान था तब योगी आदित्यनाथ अपने सुबह में अपने स्वास्थ्य के प्रवाह किए बगैर स्वास्थ्य व्यवस्था और लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए खुद सडक़ पर उतर कर कार्य कर रहे थे जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में यह महामारी बहुत ज्यादा असर नहीं कर पाया। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के द्वारा किए गए कार्य की वजह से विपक्ष बनने लायक भी कोई पार्टी अभी वर्तमान में कोई नहीं दिख रहा है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी यह हमारा दावा है।
बीजेपी के उम्मीदवार- सरदाना – संगीत सोम गढ़ मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया ज़ेवर- धीरेंद्र सिंह दादरी- तेजपाल नागर ख़ैर – अनूप प्रधान हस्तिनापुर- दिनेश खटीक मेरठ केंट- अमित अग्रवाल बागपत – योगेश धामा कोल – अनिल पराशर -1 थानाभवन- सुरेश राणा नॉएडा – पंकज सिंह किठोर- सत्यवीर त्यागी। कैराना-,मृगांका सिंह, थाना नगर-,सुरेश राणा, शामली-तेजिंदर रैना, मुजफ्फरनगर-,कपिल अग्रवाल, सरधना-संगीत सोम,मेरठ केंट-अमित अग्रवाल, बड़ौत-,केपी मलिक,बागपत-योगेश धामा, मुराद नगर-,अजीतपाल त्यागी,गाजियाबाद-अतुल गर्ग,धौलाना-धर्मेश तोमर,-नोएडा-पंकज सिंह,डीवाई-संजय सिंह,खुर्जा-मीनाक्षी, अतरौली-संदीप सिंह,कोल-अनिल पाराशर, छाता-लष्मीनारायन, गोवर्धन-मेघश्याम सिंह,मथुरा-श्रीकांत शर्मा, साहिबाबाद- सुनील शर्मा धौलाना- धर्मेश नॉएडा – पंकज सिंह सिकंदरबाद- लक्ष्मीराज सिंह बुलन्दशहर- प्रदीप चौधरी सायना- देवेंद्र चौधरी ख़ुर्जा – मीनाक्षी सिंह बरौली – जयबीर सिंह अतरौलि – संदीप सिंह कोल- अनिल पराशर।
सिकंदराबाद सीट से कंडीडेट बदला
अतरौली -संदीप सिंह मंत्री
छर्रा-रविंदरपाल सिंह विधायक
कोल अनिल पराशर विधायक
इगलास राजकुमार सहयोगी
छाता- चौधरी लक्ष्मीनारायण
गोवर्धन- ठाकुर मेधश्याम सिंह
मथुरा-श्रीकांत शर्मा ऊर्जामंत्री
बलदेव-पूरन प्रकाश जाटव विधायक
एत्मादपुर- डॉ धर्मपाल सिंह (बदलाव)
आगरा कैंट- डॉ जीएस धर्मेश मंत्री
आगरा दक्षिण- योगेंद्र उपाध्याय
आगरा नार्थ- पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक
आगरा ग्रामीण- बेबीरानी मौर्य पूर्व राज्यपाल
फतेहपुर सीकरी- चौधरी बाबूलाल पूर्व सांसद
फतेहाबाद-छोटेलाल वर्मा
बाह- रानी पक्षालिका