March 29, 2024

कुमाऊँ विश्वविद्यालय में 72 पदों पर होगी नियुक्ति

नैनीताल। कुमाऊं विश्‍वविद्यालय में प्रोफेसर के 10, एशोसिएट प्रोफेसर 47 व असिस्टेंट प्रोफेसर के 15 पदों पर नौकरियां आई हैं। विश्‍वविद्यालय ने नियुक्तियों का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। नियुक्तियां की प्रक्रिया पांच जनवरी तक चलेगी। कुलपति प्रो एनके जोशी की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद की वर्चुअल बैठक में नियुक्तियों का प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसके बाद विवि की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रोफेसर के 10 पद
अर्थशास्त्र, हिंदी, संस्कृत, समाजशास्त्र, भूगर्भ विज्ञान, भौतिकी, फार्मक्यूटिकल साइंस, बायो टेक्नोलॉजी।
एसोसिएट प्रोफेसर के पद
अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, संस्कृत, वाणिज्य, वनस्पति विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, सांख्यिकी, वानिकी, कम्प्यूटर साइंस, प्रबंधन अध्ययन, फार्मक्यूटिकल साइंस, बायोटेक्नोलॉजी।
असिस्टेंट प्रोफेसर
अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, संगीत, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, वाणिज्य, वनस्पति विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जंतु विज्ञान, वन विज्ञान, प्रबंध अध्ययन।
ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गए
नौकरी के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन आज यानी 24 नवंबर से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर, अभिलेख के साथ आवेदन की अंतिम तिथि पांच जनवरी। आवेदन कुमाऊं विवि की वेबसाइट www.kunainital.ac.in पर जाकर किए जा सकते हैं।