April 19, 2024

बागेश्वर में 39 लोगों को बांटा 123.965 लाख का ऋण  

बागेश्वर। जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का साक्षात्कार लिया। योजना के तहत जनपद के 50 लोगों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया, जिसमें से 39 लोगों को विभिन्न व्यवसायों के लिए 123.965 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। बकरी पालन, मत्स्य पालन, पोल्ट्री फार्म को लोग रोजगार का साधन बना रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संचालित की है। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के माध्यम से जनपद के बेरोजगार युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए विभिन्न बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे न केवल बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, बल्कि उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी। पहाड़ से हो रहे पलायन को भी रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। जिलाधिकारी ने साक्षात्कार में शामिल हुए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे जिस रोजगार के लिए आवेदन कर ऋण ले रहे हैं उसी रोजगार को शुरू करते हुए धनराशि का व्यय करें। उन्होंने महाप्रबन्धक उद्योग सहित सभी बैंकर्स को कहा कि जो भी आवेदन पत्र बैंकों में ऋण के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक करें। युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए धनराशि उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, मुख्य प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक धनी लाल समेत संबंधित अधिकारी एवं आवेदक उपस्थित रहे।