April 20, 2024

कपकोट शिविर में हुआ समस्या समाधान

बागेश्वर  ।  सरकार की मंशा के अनुरूप दूर-दराज क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीण की समस्याओं का समाधान उन्हीं के क्षेत्र में करने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में सनेती मेले के अवसर पर मॉ नंदा-सुनंदा के प्रागण में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागो द्वारा अपने-अपने विभागों की विकास योजनाओ से संबंधित स्टॉल भी लगायें गयें। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने क्षेत्रावासियों को मॉ नंदा-सुनंदा मेले की बधार्इ एवं शुभकामनायें दी तथा जनपद एवं क्षेत्रवासियों की खुशहाली एवं प्रगति के लिए मॉ नंदा-सुनदां से प्रार्थना की। जिलाधिकारी ने कहा कि दूर-दराज क्षेत्रों रह रहे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल के निर्देशन में सनेती मेले के अवसर पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याकारी योजनाओं की जानकरी उपलब्ध कराना तथा क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान उन्हीं के क्षेत्र में करने से इस शिविर का आयोजन किया गया है, जिससे जहां एक ओर क्षेत्र के लोगो की समय एवं पैसे की बचत होती है तथा उनकी समस्याओं की समाधान भी उन्हीं के क्षेत्र में आसानी से हो पाता है। उन्होने कहा कि आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगायें गये है तथा जिनके माध्यम से उनके अधीन सरकार द्वारा संचाालित कर्इ जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। उन्होने सभी क्षेत्रवासियों से अपेक्षा की है कि संचालित येाजनाओ का लाभ अधिक से अधिक लोग ले। उन्होने इस अवसर पर बेरोजगार युवाओ का आह्वाहन करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न रोजगारपरक योजनायें संचालित की जा रही है जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार ऋण शिविरो का भी आयोजन किया जा रहा है उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं से अपेक्षा की है कि स्वरोजगार योजनाओ के लिए अधिक से अधिक युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, जिससे कि उनकी आर्थिकी को भी मजबूत किया जा सकें, इसके लिए जिला प्रशासन सदैव उनके हितार्थ के लिए कार्य करता रहेगा। उन्होने जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में पंजीकृत शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द अनिवार्य रूप किया जाय इसमें किसी भी प्रकार का विलंब न होने पाये। इस अवसर पर सदस्य जिला पंचायत सिमगढी पूरन सिंह गढिया ने जिला खनिज न्यास से इंटर कॉलेज सनेती में धनराशि स्वीकृति कराने, ग्राम प्रधान होराली द्वारा राजकीय कन्या जूनियर हार्इस्कूल होराली में भोजनमाता की नियुक्ति करने, ग्राम प्रधान कुरोली धन सिंह भौर्याल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित को प्रमाण पत्र दिलाये जाने तथा हथरसिया होराली के ग्रामीणों द्वारा राज्य परिवहन दिल्ली बस सेवा का रीमा धरमघर से संचालित कराने की मांग की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गयें स्टॉलों का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की समस्याओ के समाधान एवं सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विनीत कमार के मार्गदर्शन में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है, जिसके माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी उपलब्ध करायी गयी, जो जिला प्रशासन का सराहनी प्रयास है। उन्होने कहा कि क्षेत्रीय जनता को इन शिविरों से लाभ लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उनके अधीन संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। बहुउद्देशीय शिविर में लगाये गयें स्टॉलों के माध्यम से अलग-अलग विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओ की जानकारी दी गयी, जिसमें उद्योग विभाग द्वारा 16 लाभार्थियों को जानकारी दी गयी, होम्योपैथिक विभाग द्वारा 13, स्वास्थ विभाग द्वारा 13, पर्यटन विभाग द्वारा 12, उरेडा विभाग द्वारा 18, समाज कल्याण विभाग द्वारा एक वृद्धावस्था फॉर्म, 02 विधवा फॉर्म उपलब्ध कराते हुए 20 लोगो को विभागीय जानकारी दी गयी, डीडीआरसी द्वारा 09, पंचायतीराज विभाग द्वारा 10, राजस्व विभाग द्वारा एक दिव्यांग पेंशन एवं एक विधवा पेंशन फॉर्म, बाल विकास विभाग द्वारा 25, जिला उद्यान विभाग द्वारा 29, जिला पूर्ति विभाग द्वारा 15 लोगो का जानकारी तथा 03 फार्म जमा, सैनिक द्वारा 50, पशुपालन द्वारा 09, एसबीआर्इ द्वारा 45, जिला सहकारी बैंक द्वारा 61, वन विभाग द्वारा 50 लोगो को विभागीय योजनाओ की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर पूर्व विधायक शेर सिंह गढिया, ललित फस्र्वाण, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा सुरेश गढिया, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला पूर्ति अधिकार अरूण कुमार वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी नेरश शर्मा, अपर चिकित्साधिकारी डॉ0 एन0एस0टोलिया, भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी आरसी तिवारी, तहसीलदार नवाजिश खलीक सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी एवं धन सिंह भौर्याल द्वारा किया गया।