April 25, 2024

नगर पंचायत गरुड़ के लिए जिलाधिकारी प्रशासक नियुक्त

बागेश्वर। नगर पंचायत गरुड़ को अस्तित्व में लाने के लिए सरकार ने जिलाधिकारी को प्रशासक नियुक्त कर दिया है। एसडीएम अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्य देखेंगे। इसके अलावा उन्हीं के कार्यालय में काम चलाऊ व्यवस्था भी रहेगी, तांकि गरुड़ के लोगों को पंचायत स्तर के काम करवाने में किसी तरह की परेशानी न हो। मालूम हो कि लंबे आंदोलन के बाद गरुड़ को करीब दो महीने पहले नगर पंचायत का दर्जा मिला। इससे पहले कई गांवों के लोग नगर पंचायत का विरोध भी कर चुके हैं। बाद में किसी तरह सहमति बनी। अब सरकार ने इसके इसमें प्रशसिक कार्य संपन्न कराने के लिए कवायद तेज कर दी है। प्रभारी शहरी विकास सचिव विनोद कुमार के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार जिलाधिकारी को गरुड़ नगर पंचायत का प्रशासक नियुक्त किया गया है। साथ ही अधिशासी अधिकारी की नियमित नियुक्ति होने तक एसडीएम इस दायित्व का निर्वहन करेंगे। सचिव ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि एसडीएम के कार्यालय में कामचलाऊ व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही उन्हीं कार्यालय के कर्मचारियों से अतिरिक्त का लेना भी शुरू करें, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। सचिव के इस आदेश के बाद लोगों को जल्द ही पंचायत की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।