April 20, 2024

गड़खेत के नाराज ग्रामीणों ने किया रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान 

बागेश्वर। ढुकुरा-सेलकुना-गढख़ेत मोटर का निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। नाराज ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर जिला मुयालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया है। चेतावनी दी कि यदि मांग जल्द नहीं मांगी गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। क्षेत्र के लोग सोमवार को अपनी मांग को लेकर वाहन से जिला मुयालय पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके क्षेत्र के लोग ढुकुरा-सेलकुना-गढख़ेत मोटर मार्ग निर्माण की मांग लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। सड़क के अभाव में ग्रामीण मीलों पैदल चलने को मजबूर है। सबसे अधिक परेशानी मरीजों को सड़क मार्ग तक लाने में हो रही है। बुजुर्ग तथा किसी के चोटिल होने पर उन्हें डोली से सड़क लाने में परेशानी हो रही है। कई बार मांग करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। अब ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है। इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजा। इस मौके पर गढख़ेत की ग्राम प्रधान कौशल्या देवी, जैंसर की चप्मा देवी, बीडीसी सदस्य मदन बहादुर, किशोर बहादुर,जंग बहादुर,पूरन बहादुर,अमर सिंह, गोविंद बहादुर ,मोहन सिंह ,दरबान सिंह, मोहन,कैलाश सिंह, विजय बहादुर विजय बहादुर ,शंकर बहादूर बंद्वी दत्त भूपाल सिह,अनिल थापा आदि मौजूद रहे।