March 29, 2024

बागेश्वर में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

बागेश्वर। जनपद में शनिवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके महसूस करते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। जनपद में किसी स्थान से किसी प्रकार की अप्रिय घटना के समाचार नहीं है। आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पांच बजकर 58 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जनपद में भूकंप की तीव्रता 4.6 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र जोशीमठ चमोली बताया गया है। इधर, भूकंप के झटके महसूस करने से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। जनपद में किसी स्थान से किसी प्रकार की अप्रिय घटना के समाचार नहीं है। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि जिले से कहीं से भी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।