March 29, 2024

स्याल्दे-बिखौती मेले को राजकीय मेला घोषित होने का स्वागत किया 

अल्मोड़ा। विधायक महेश नेगी ने पॉली-पछाऊ के ऐतिहासिक स्याल्दे-बिखौती मेले को राजकीय मेला घोषित होने का स्वागत किया है। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी की यह घोषणा क्षेत्र के लिए उपब्धि है। उन्होंने कहा कि इसके लिए शुरू से प्रयास कर रहे थे। मेले को राय मेले का दर्जा मिलने के बाद इसकी भव्यता बढ़ेगी व विस्तार होगा। सीएम ने चौखुटिया में भैरवनाथ मंदिर लोवागढ़ी पांडवाखाल, नंदादेवी मंदिर जाबर कोट्यूडाताल, नौबाड़ा में नैथना देवी मंदिर, भूमिया मंदिर मासी को धार्मिक पर्यटन स्थल में विकसित करने की भी घोषणा की है। वहीं द्वाराहाट पंपिंग पेयजल योजना फेज-2, जालली, तड़ागताल, दूनागिरी, जौरासी में मोबाइल टावर स्थापना, नौलाकोट से बगडग़ांव में पैदल झूला पुल, दूनागिरी हाइटैक शौचालय व व सामुदायिक भवन, बिंता से उदेपुर 10 किमी सड़क व सेतु, बग्वालीपोखर में रामलीला मैदान सौंदर्यीकरण, गजार में मिनी स्टेडियम, जीआईसी में भवन निमार्ण, चौखुटिया में खेल मैदान सहित कई अन्य योजनाओं की भी क्षेत्र के लिए घोषणा की है।