March 28, 2024

शुक्रवार को भी डटे रहे संविदा कर्मी 

बागेश्वर। सैनिक कल्याण विभाग में नियुक्त संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार जारी रखा। सातवें वेतन आयोग का लाभ और विभागीय संविदा में लेने समेत विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी लंबे समय से आंदोलित हैं। शुक्रवार को कार्यालय परिसर में रमेश चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा केंद्रीय सैनिक बोर्ड की गाइड लाइन और उत्तराखंड सरकार के शासनादेश के अनुसार अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त किए जाने की समान व्यवस्था है, लेकिन विभाग द्वारा अधिकारियों को संविदा में नियुक्त किया है। पूर्व सैनिक संविदा कर्मचारियों और सिविल अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों का मानसिक शोषण किया जा रहा है। यहां सोबन सिंह, महेश चंद्र कांडपाल, दीप बिष्ट, बसंत जोशी, नरेंद्र सिंह, किशन सिंह, दान सिंह, महेश, कमला तिवारी, मोहन चंद्र पंत आदि रहे।