April 25, 2024

वैक्सीन की दोनों डोज के बाद भी हुए कोरोना संक्रमित

देहरादून। कोरोना संक्रमित मरीजों की संया अब तेजी से बढ़ रही है। वहीं सिस्टम के सामने कई नई चुनौतियां भी खड़ी हो गई हैं। स्थिति इसलिए यादा चिंताजनक है, क्योंकि वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके स्वास्थ्य कर्मी भी अब संक्रमित मिल रहे हैं। बुधवार को जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) के दो चिकित्सक संक्रमित मिले हैं। इनमें एक वरिष्ठ फिजीशियन और दूसरे एनेस्थेटिस्ट हैं। वहीं, आज एसटीएफ के सीओ अंशुल मिश्रा को वैक्सीन की दो दोज लग चुकी है फिर भी उन्हें कोरोना की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड पुलिस का यह पहला मामला है जब वैक्सीन की दो डोज ले चुके पुलिस अधिकारी को कोरोना हुआ है। साथ ही दून मेडिकल कालेज अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ केसी पंत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों दवाई ले ली थी। ये दोनों करीब एक माह पूर्व वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। उनके अलावा उनके स्वजन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक चिकित्सक की पत्नी और दूसरे की मां संक्रमित मिली हैं। बता दें कि अभी दो दिन पहले ही हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय का एक कर्मचारी भी पूर्ण टीकाकरण के बाद संक्रमित मिला था। जानकार यह मानते हैं कि वायरस का संक्रमण और इसका प्रभाव दो अलग चीज हैं। वैक्सीन वायरस को शरीर में दाखिल होने से नहीं रोक सकती। बस इतना है कि वैक्सीन लगवा चुके व्यक्ति पर इसके यादा गंभीर प्रभाव नहीं होंगे।