April 26, 2024

बागेश्वर में अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत 6विद्यालयों का चयन , रा ई का बनतोली क्षेत्र में घोर निराशा

बागेश्वर गरुड़ ।   प्रदेश सरकार ने जनपद के छह विद्यालयों का चयन अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत किया है। योजना के तहत चयनित होने पर विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विशेष सुविधाएं मिलेंगी। विद्यालयों का चयन होने पर अभिभावकों समेत अध्यापकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के राजकीय इंटर कालेज भटखोला, राजकीय इंटर कालेज सानिउडियार, राइंका स्यांकोट का चयन इस योजना के तहत किया है। साथ ही योजना में राइंका कन्यालीकोट, राइंका अमस्यारी व राइंका मैगड़ीस्टेट का भी चयन किया गया। योजना में शामिल होने के बाद इन विद्यालयों के भवन, आवश्यक संसाधन व अध्यापकों की कमी दूर होने की संभावना बढ़ गई है। योजना में शामिल होने पर ग्रामीणों व अभिभावकों समेत छात्र-छात्राओं ने विधायक चंदन राम दास व बलवंत सिंह भौर्याल समेत प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

इधर गरुड़ ब्लॉक अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बनतोली के इस योजना में चयन न किये जाने पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक यह एक अत्यंत दूरस्थ विद्यालय हैं जिसमे की गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं और यहाँ की छात्र संख्या भी काफी बेहतर है । उक्त विद्यालय को शामिल किए जाने से गरीब विद्यार्थियों को काफी मदद मिल सकती थी । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस विद्यालय की उपेक्षा किया जाना काफी निराशाजनक हैं।