April 18, 2024

उत्तराखंड में कोरोना के 78 नए केस, संक्रमितों की संया 97,363 पहुंची

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को 78 नए कोरोना केस सामने आने के बाद संक्रमितों की संया 97,363 पहुंच गई है। जबकि, प्रदेशभर में 38 लोग स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात है कि प्रदेश में किसी भी संक्रमित की कोरोना से मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में एक्टिव केसों की संया विगत दिनों पांच सौ से के नीचे पहुंच गई थी। लेकिन, प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना एक्टिव केसों में इजाफा होने के साथ अब यह आंकड़का 596 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक 1694 की कोरोना से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को हरिद्वार नैनीताल जिले में 23-23 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। राजधानी देहरादून में 21 कोरोना के केस सामने आए हैं। टिहरी व यूएस नगर में तीन-तीन केस आए हैं और पिथौरागढ़ जिले में एक मरीज मिला है। उत्तरकाशी, पौड़ी और बागेश्वर में एक-एक मरीजों में कोरोना की पहचान हुई है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए साप्ताहिक बंदी पर फिर होगी सती
जिला प्रशासन देहरादून ने कोविड के मामलों में बढोत्तरी को देखते हुए साप्ताहिक बंदी को कड़ाई से लागू करने का फैसला किया है। एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल ने नगर, सदर, नेहरु कॉलोनी, डालनवाला व मसूरी के पुलिस क्षेत्राधिकारियों को इस सबंध में सभी थाना क्षेत्रों में साप्ताहिक बंदी को शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी करने को कहा है। एसडीएम ने बताया कि डीएम की ओर से सप्ताह में एक दिन रविवार को अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष दुकान, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल, कापलेक्स आदि को पूर्ण रूप से बंद रखे जाने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन कई जगह पर रविवार को साप्ताहिक बंदी में लापरवाही की बात सामने आ रही है। जिससे कोविड संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो सकता है। लिहाजा जनहित में साप्ताहिक बंदी का अनुपालन किया जाना जरूरी है।