April 19, 2024

बागेश्वर में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगने लगा कोरोना टीका, डीएम ने किया शुभारंभ

बागेश्वर। जिले में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीका लगने लगे हैं। डीएम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला पंचायत कार्यालय में पंजीकरण तथा जिला अस्पताल में टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को भी टीके लगाए जाएंगे। डीएम विनीत कुमार मंगलवार को सबसे पहले पंजीकरण केंद्र पहुंचे। यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद जिला अस्पताल में बने कोरोना टीकाकरण केंद्र पहुंचे। सीएमओ बीडी जोशी को निर्देश दिए कि बुजुर्ग व्यक्तियों को टीकाकरण करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी अधिकारी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ले। सेशन साईट में जनपद के बुजुर्गों द्वारा बडे उत्साह के साथ अपना पंजीकरण कराने के बाद टीका लगाया। जनपद में 60 वर्ष से अधिक उम्र एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन किए जाने के लिए डीएम ने सोमवार की देर शाम बैठक की। वैक्सीनेशन के लिए सभी अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं तैयारियां करने के निर्देश दिए। वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर किए जाने वाले पंजीकरण के लिए आंगनबाडी व आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सभी सीएससी सेंटरों के माध्यम से भी पंजीकरण कराने के लिए उनके संचालको को भी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। इसमें ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायतों तथा वार्ड सदस्यों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन कोई भी व्यक्ति घर बैठे ष्श2द्बठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ,आरोग्य सेतु, अपने नजदीकी सीएससी सेंटरों तथा संबंधित सेशन साईटो पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होने कहा कि अपना पंजीकरण कराने के लिए संबंधित व्यक्ति को अपना आधार कार्ड, फोटो पहचान पत्र, पेन कार्ड तथा ड्राइविंग लाइसेंस किसी भी एक दस्तावेज के साथ अपना मोबाइल फोन भी साथ में लाना होगा जिसके माध्यम से वह अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, उपडीएम बागेश्वर योगेंद्र सिंह, अपर मुय अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सुनील कुमार, डॉ. प्रमोद जंगपांगी, तहसीलदार नवाजिश खलीक आदि मौजूद रहे।