April 19, 2024

कपकोट बहुद्देश्यीय शिविर में आई 14 शिकायतें, जल्द निवारण के दिये निर्देश

बागेश्वर   ।   क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का समाधान उन्हीं के क्षेत्र में त्वरित गति से करने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास खंड कपकोट के अंतर्गत विवेकानंद इंटर कॉलेज बीसा नाकुरी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया । बहुउदेशीय शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल, अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू भी उपस्थित रहें। शिविर में विभिन्न गॉंवों से आयें ग्रामीणों द्वारा 14 शिकायतें दर्ज करायी गयी जिसमें अधिकतर शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। प्राप्त शिकायतों में अधिकतर शिकायतें विद्युत विभाग व पेयजल निगम से संबंधित थी। बहुउद्देशीय शिविर को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल ने कहा कि सरकार की जो मंशा हैं तथा उस मंशा को सफल बनाने के लिए सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय जतना की समस्याओं को निदान एक ही छत के नीचे करने का है। उन्होने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य दर्ज शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारी द्वारा शिविर में ही किया जाता है। और कहा कि जिस उद्देश्य एवं मंशा से शिविर का आयोजन किया गया हैं उसका लाभ क्षेत्रीय जनता को प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से जहां क्षेत्रीय गरीब जनता का समय ही नही धन की भी बचत होती हैं। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कर्इ महत्कांक्षी योजनाऐं संचालित की जा रही हैं इसके लिए सभी लोंगो को जागरूक होकर उन योजनाओं का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना, अटल पेंशल योजनाा, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि आदि कही महत्वपूर्ण योजनायें संचालित हो रही हैं इन योजनाओं को लाभ सभी को उठाना हैं।इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयेाजित किया गया हैं, जिसके माध्यम से क्षेत्र की जो भी समस्या हैं, उसका निराकरण त्वरित गति से किया जा सकें इसके लिए उन्होने क्षेत्रीय जनता से आग्रह किया कि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा कर्इ महत्वपूर्ण योजनायें संचालित हो रही हैं उन योजनाओं का लाभ लेने को कहा। उन्होने कहा कि श्रम विभाग द्वारा भी श्रमिकों के लिए कर्इ योजनायें संचालित हो रही हैं जिसके लिए उन्होने श्रम विभाग में श्रमिकों को पंजीकरण कराने की अपील भी की। बहुउदेशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का निदान एक ही छत के नीचे करना है जिससे कि क्षेत्रीय जनता को अपनी समस्याओं को लेकर अनावश्यक जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पडें। इसके लिए सभी विभागों द्वारा अपनी विभागों की विकास योजनाओं को साथ शिविर में उपस्थित होते हुए क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना है। उन्होने कहा कि शिविर में अधिकतर समस्यायें पेयजल निगम व विद्युत विभाग से संबंधित दर्ज करायी गयी हैं इसके लिए उन्होने विद्युत व पेयजल निगम के अधि0अभि0 को निर्देश दियें हैं कि दर्ज्ा शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। इसके लिए उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को भी निर्देश दियें हैं कि वह एक सप्ताह के बाद संबंधित विभागो के साथ रिव्यू बैठक करने को कहा। शिविर में जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 जल निगम को निर्देश दियें कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को नल से जल देने की योजना हैं, इसमें कोर्इ भी व्यक्ति वंचित न रहें यदि कोर्इ छूट गया हैं तो उसके लिए पुन: सर्वे करते हुए उन्हें योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होने विद्युत विभाग के अधि0अभि0 को निर्देश दियें कि क्षेत्र में विद्युत टांसफार्मर बदलने, झूलते तारों को ठीक करने तथा अधिक विद्युत बिल आने की समस्याओं को निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होने कांन्टै्रक्टर द्वारा जो विद्युत रिडिंग की जाती है उसे ठीक तरह से कराने के निर्देश दियें और कहा कि यदि किसी कांन्टै्रक्टर द्वारा विद्युत रिडिंग ठीक तरह से नहीं की जाती हैं तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनता से यह भी अपील की कि वर्तमान समय मे कर्इ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले दुबारा सामने आ रहें हैं जिसके लिए उन्होने सभी से अपेक्षा की है कि इसमें किसी भी प्रकार की कोर्इ ढिलार्इ एवं लापरवाही न बरती जाय, इसके लिए सामाजिक दूरी बनायें रखे, मॉस्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने तथा बार-बार हाथों को धोने जैसे महत्वपूर्ण बातों को विशेष ध्यान रखने को कहा। बहुउद्देशीय शिविर में दिवान सिंह कालाकोटी निवासी दोफाड ने पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज कि, कुन्दन सिंह निवासी रैखोला द्वारा पेयजल एवं विद्यतु बिल अधिक आने संबंधी शिकायतें दर्ज की, कैलाश चन्द्र पंत निवासी सनेती ने पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज करायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दर्ज शिकायतों को निराकरण त्वरित गति से करने के निर्देश दियें। बहुउद्देशीय शिविर विभिन्न विभागों के द्वारा क्षेत्रीय जनता को विभागीय जानकारी दिये जाने के लिये स्टाल लगाये गये जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभार्थियों को विभिन्न पेंशन के 28 आवेदन पत्र वितरित किये गये और 18 लोगो के दिब्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए। पर्यटन विभाग द्वारा 25 लोगों को आवेदन पत्र एवं विभागीय जानकारी दी गयी । पंचायत राज विभाग द्वारा 100 परिवार रजिस्टर, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 24 बी0पी0एल0 लोगो को मनरेगा की जानकारी दी गयी। पूर्ति विभाग द्वारा 40 लोगों को आवेदन पत्र वितरित किये गये । कृषि विभांग द्वारा 50 लोगों को पी0एम0 किशान योजना एवं 40 कृषि यंत्र वितरित किये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 20 पशुपालकों को दवा वितरित की गयी । होम्योपैथिक विभाग द्वारा 46 लोगो का नि:शुल्क दवा दी गयी। उद्यान विभाग द्वारा 10 किलो0 बीज तथा 52 आवेदन पत्र वितरित किये गये। बाल विकास विभाग द्वारा 08 आवेदन पत्र मातृ वंदना योजना के वितरित कियें गये। सी0एस0सी0 के माध्यम से 50 परिवार रजिस्टरों की नकल दी गयी। उद्योग विभाग द्वारा 31 लोगों को विभागीय जानकारी दी गयी। राजस्व विभाग द्वारा आय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र जारी किये गये तथा दो वृद्धावस्था पेंशन संस्तुति की गयी। पर्यटन विभाग द्वारा विभागीय जानकारी दी गयी, स्वजल विभाग द्वारा 50 लोगो को स्वच्छता की जानकारी, श्रम विभाग द्वारा 30 लोगो को विभागीय जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त सैनिक कल्याण, वन विभाग, जल निगम, लोनिवि, शिक्षा विभाग, कोऑपरेटिव, आदि विभागों द्वारा भी विभागीय जानकरी दी गयी। इस अवसर पर सदस्य जिला पंचायत पूरन सिंह गढिया, मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पत, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए शिल्पी पंत, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्या, उद्यान अधिकारी आ0के0सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानंद पांडे, खंड विकास अधिकारी कपकोट गंगागिरी गोस्वामी, तहसीलदार नवाजिश खलीक सहित संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि एवं आम जनता मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी बीसी जोशी ने किया।