बागेश्वर में श्रम कार्ड नहीं बनने पर श्रमिकों में गुस्सा, कांग्रेस ने किया घेराव

बागेश्वर। जिले के कुशल श्रमिकों के कार्ड नहीं बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा श्रमिकों में रोष है। नाराज लोगों ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी का घेराव किया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के साथ कार्यकर्ता और कुशल श्रमिक मंगलवार को श्रम प्रवर्तन कार्यालय में धमक गए। यहां उन्होंने अधिकारी का घेराव किया। उनका कहना है कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उनके कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। कार्ड नहीं बनने के कारण उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है। विभाग ने भी श्रमिकों की कभी भी सुध नहीं ली। शिविर लगाकार कार्ड बनाने की कई बार मांग कर दी है, लेकिन अधिकारी सिर्फ कुर्सी तोड़ रहे हैं। उन्हें श्रमिकों की कतई चिंता नहीं है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। इधर श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि उनके पास क्लर्क नहीं है। सरकार ने क्लर्क की तैनाती की करने की मांग की है। कर्मचारी मिलने के बाद समस्या दूर हो जाएगी।
Share this on WhatsApp