कपकोट पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़ाखानी करने पर किये 24 घण्टे के अंदर 3 गिरफ्तार

बागेश्वर । कल वादी द्वारा थाना कपकोट में तहरीर दी कि दिनांकः 16-12-2020 को तीन व्यक्ति मेरी नाबालिग लड़की को नये मोटर पुल बागेश्वर में मिले और तीनों व्यक्ति मेरी लड़की को बहला फुसलाकर जबरदस्ती अपने साथ ले गये तथा उन तीनो व्यक्तियों में से प्रकाश जोशी व राजेन्द्र जोशी द्वारा मेरी नाबालिग लड़की के साथ छेड़ाखानी की गयी। वहीं तीसरे व्यक्ति कैलाश बिष्ट द्वारा उसके साथ दुराचार किया गया। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कपकोट में मु0अ0सं0- 04/2021 धारा- 354/363/366A/ 376(2)(n)भा0द0वि0 व 5L/6/7/8 पोक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना म0उ0नि0 निशा पाण्डे के सुपुर्द की गई।
प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए *श्री मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा थानाध्यक्ष कपकोट को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।* आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु *श्री विपिन चन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कपकोट श्री मदन लाल द्वारा* पुलिस टीम गठित कर टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के पश्चात तीनों आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर कपकोट पुल से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आज दिनांकः- 14-01-2021 को पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।